Rakesh Jhunjhunwala Death Live Update: राकेश झुनझुनवाला के निधन पर Akasa Air ने दिया बयान, कहा- उनकी विरासत और भरोसे का करेंगे सम्मान

Rakesh Jhunjhunwala Death: शेयर मार्केट के बिगबुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया है. वो 62 साल के थे. रविवार सुबह उनका निधन हुआ. उन्हें भारत का `वॉरेन बफे` कहा जाता था.

नवीनतम अद्यतन

  • भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष का आरोप

    भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने रविवार को आरोप लगाया कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के कुलपति (वीसी) तारिक मंसूर ने राष्ट्रीय ध्वज लेने के लिए उनसे मिलने से इनकार कर दिया. तारिक मंसूर से हमने कांटैक्ट करने की कोशिश लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी.

  • गौतम अडाणी ने झुनझुनवाला को श्रद्धांजलि दी

    शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के निधन पर देश के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडाणी और खनन कारोबारी अनिल अग्रवाल ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. अडाणी ने ट्वीट किया कि भारत के सबसे महान निवेशक के असामयिक निधन से बेहद दुखी हूं. झुनझुनवाला ने अपने शानदार विचारों से एक पूरी पीढ़ी को हमारे इक्विटी बाजारों में विश्वास करने के लिए प्रेरित किया. मैं और देश उन्हें सदैव याद रखेंगे.

  • उफनती यमुना में युवक ने लगाई छलांग, बोट क्लब की टीम ने बचाया

    दिल्ली के कश्मीरी गेट फ्लाईओवर से उफनती यमुना में छलांग लगाने वाले युवक को बोट क्लब की टीम ने सुरक्षित बचा लिया है. पूर्वी दिल्ली जिला बोट क्लब इंचार्ज हरीश कुमार ने बताया कि बीती रात बोट क्लब को पुलिस से सूचना मिली थी एक शख ने कश्मीरी गेट फ्लावर से यमुना में छलांग लगा दी है. सूचना मिलते ही बोट क्लब की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. यमुना में छानबीन शुरू की तो युवक मेट्रो पिलर के पास दिखाई दिया, जिसे तुरंत बाहर निकाला गया और उसे प्राथमिक उपचार देकर तुरंत अस्पताल में दाखिल कराया गया.

     

  • अकासा एयरलाइन ने जारी किया ऑफिशियल स्टेटमेंट

    राकेश झुनझुनवाला का एयरलाइन कंपनी अकासा एयर ने उनकी मौत पर दुख जताते हुए ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया. कंपनी की ओर से कहा गया, ' आज सुबह राकेश झुनझुनवाला के असामयिक निधन से हमें गहरा दुख हुआ है. हम झुनझुनवाला के परिवार और दोस्तों के लिए प्रार्थना करते हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले. अकासा में हम झुनझुनवाला को धन्यवाद देते हैं. उन्होंने हम पर जल्दी विश्वास किया और विश्व स्तरीय एयरलाइन बनाने के लिए हम पर भरोसा बनाए रखा. झुनझुनवाला में एक अजेय भावना थी, जो भारतीय हर चीज के बारे में गहराई से भावुक थे और हमारे कर्मचारियों और ग्राहकों की भलाई के लिए बहुत ध्यान रखते थे. अकासा एयर राकेश झुनझुनवाला की विरासत, मूल्यों और हम पर किए विश्वास का सम्मान करेगी.

  • वीरेंद्र सहवाग ने जताया दुख

    पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने राकेश झुनझुनवाला के निधन पर शोक जताया. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'राकेश झुनझुनवाला के निधन के बाद दलाल स्ट्रीट के बिग बुल के रूप में एक युग का अंत हुआ है. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति संवेदना.'

  • 5000 रुपये से शुरू की थी ट्रेडिंग

    राकेश झुनझुनवाला का जन्म 1060 में हुआ था. उन्होंने चार्टर्ड अकाउटेंट की पढ़ाई की थी. उन्हें भारतीय शेयर बाजार का ‘बिग बुल’ भी कहा जाते है. उन्होंने साल 1985 में 5000 रुपये से ट्रेडिंग कारोबार की शुरुआत की थी. उनकी संपत्ति करीब 500 करोड़ डॉलर यानी 40 हजार करोड़ रुपये के आसपास की है.

  • हेमंत बिस्वा सरमा ने जताया शोक

    असम CM हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा, 'प्रमुख निवेशक और उद्योगपति राकेश झुनझुनवाला जी के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ. उन्होंने स्टॉक ब्रोकिंग के क्षेत्र में एक विरासत छोड़ी है और युवा निवेशकों और उद्यमियों की पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बने रहेंगे. शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.'

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दुख

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के निधन पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा, 'उनके विशाल अनुभव और शेयर बाजार की समझ ने अनगिनत निवेशकों को प्रेरित किया है. उन्हें उनके बुलंद दृष्टिकोण के लिए हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना.'

  • शाम 5.30 बजे होगा अंतिम संस्कार

    आज शाम 5.30 बजे शेयर मार्केट के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

     

  • केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जताया दुख

    केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी राकेश झुनझुनवाला के निधन पर शोक जताया. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'राकेश झुनझुनवाला जी न केवल एक अच्छे बिजनेस थे, बल्कि उन्होंने भारत की विकास गाथा में लगन से निवेश किया था. उन्हें भारत को नई एयरलाइन 'अकासा एयरलाइन' देने के लिए याद किया जाएगा. उनके परिवार और  प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.'

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जताया शोक

    राकेश झुनझुनवाला के निधन पर दुख जताते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'राकेश झुनझुनवाला नहीं रहे. वो एक साहसिक जोखिम लेने वाले निवेशक थे. उन्हें शेयर मार्केट की शानदार समझ थी. मैं हमारे बीच हुई कई बातचीत को याद कर रही हूं. उन्हें भारत की ताकत और क्षमताओं में दृढ़ विश्वास था.'

  • पीएम मोदी ने जताया दुख

    राकेश झुनझुनवाला के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'राकेश झुनझुनवाला अदम्य थे. वो अपने पीछे वित्तीय दुनिया में एक अमिट योगदान छोड़ गए हैं. वो भारत की प्रगति के प्रति भी बहुत भावुक थे. उनका जाना दुखद है. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.'

  • लंबे बीमारी के बाद निधन

    राकेश झुनझुनवाला लंबे वक्त से बीमार थे. उन्हें सुबह मुंबई के Breach Candy हॉस्पिटल में लाया गया था. यहां इलाज के दौरान डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्हें रविवार सुबह 6.45 बजे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link