निर्मला सीतारमण बनीं देश की दूसरी महिला वित्त मंत्री, उनके सामने हैं तमाम चुनौतियां

Fri, 31 May 2019-4:57 pm,

इससे पहले इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए 1970-71 में वित्त मंत्रालय अपने पास रखी थीं. पिछली सरकार में निर्मला सीतारमण रक्षा मंत्री थीं. निर्मला सीतारमण देश की पहली महिला रक्षामंत्री भी थीं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट में मंत्रालयों का बंटवारा हो चुका है. निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा उनके पास कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय भी है. अनुराग सिंह को वित्त राज्यमंत्री और कॉरपोरेट अफेयर्स मामलों का राज्यमंत्री बनाया गया है. बता दें, निर्मला सीतारमण देश की दूसरी महिला वित्त मंत्री हैं. 

नवीनतम अद्यतन

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में नए मंत्रिमंडल के गठन के बाद शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 177.77 अंकों यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 39,714.20 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 23.10 अंकों यानी 0.19 फीसदी फिसलकर 11,922.80 पर रहा. 

  • घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को शुरुआती उछाल के बाद गिरावट दर्ज की गई. मध्याह्न् सत्र के दौरान बीएसई संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 40,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से फिसलकर नीचे आ गया. वहीं, एनएसई का संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 12,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे गिर गया. 

  • जेवर एयरपोर्ट का विकास कार्य 2020 के शुरू में चालू होगा और पहला चरण 2023 तक पूरा होगा. विकास के पहले चरण पर 4,086.54 करोड़ रुपये की लागत आएगी. 

  • पीएम मोदी के कैबिनेट में 24 कैबिनेट मंत्री, 24 राज्यमंत्री और 9 स्वतंत्र प्रभार मंत्री हैं. पीएम मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को नंबर दो के रूप में शामिल किया है. उन्हें गृहमंत्री बनाया गया है. पूर्व गृहमंत्री राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्री बनाया गया है.

  • इंदिरा गांधी ने 28 फरवरी 1970 को संसद में बजट भी पेश किया था. यह पहला मौका था जब देश में पहली बार किसी महिला वित्त मंत्री ने बजट भाषण दिया था. कुछ महीने के बाद 27 जून 1970 को उन्होंने वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. उनकी जगह पर यशवंतराव बलवंत राव चव्हाण वित्त मंत्री बनाए गए. इंदिरा गांधी 16 जुलाई 1969 से 27 जून 1970 तक प्रधानमंत्री के साथ-साथ देश की वित्त मंत्री भी रही थीं.

  • पिछली सरकार में निर्मला सीतारमण रक्षा मंत्री थीं. निर्मला सीतारमण देश की पहली महिला रक्षामंत्री भी थीं.

  •  इससे पहले इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए 1970-71 में वित्त मंत्रालय अपने पास रखी थीं. 

  • शेयर बाजार में उछाल से रुपया मजबूत हुआ. शुरुआती कारोबार में रुपया 11 पैसे की मजबूती दर्ज करते हुए, शुक्रवार सुबह रुपया 69.76 प्रति डॉलर पर खुला. गुरुवार को यह 69.87 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

  • सुबह 9.30 बजे सेंसेक्स 269 अंकों की उछाल के साथ 40101 पर और निफ्टी 84 अंकों की उछाल के साथ 12029 पर ट्रेड कर रहा है.

  • गुरुग्राम में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 71.85 रुपये और डीजल 65.68 रुपये है.

  • नोएडा में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 71.34 रुपये और डीजल 65.60 रुपये है.

  • चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 74.46 रुपये और डीजल 70.31 रुपये है.

  • कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल की कीमत  73.79 रुपये और डीजल 68.27 रुपये.

  • मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 77.34 रुपये और डीजल 69.69 रुपये है.

  • शुक्रवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 71.73 रुपये और डीजल की कीमत 66.51 रुपये है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link