Stock Market LIVE: ब‍िकवाली से फ‍िर सहमा शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 736 और न‍िफ्टी 238 अंक ग‍िरकर बंद

शिवानी शर्मा Tue, 19 Mar 2024-3:40 pm,

Stock Market Live Updates: अमेरिका में फेड रिजर्व की बैठक आज से शुरू हो जाएगी. इस बीच ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं. अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ क्लोज हुए. बिजनेस जगत की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए जुड़े रहिए-

Share Market Latest News Hindi Live: अमेरिका में फेड रिजर्व की बैठक आज से शुरू हो जाएगी. इस बीच ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं. अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ क्लोज हुए थे. डाओ 75 अंकों की बढ़त के साथ नजर आ रहा. इसके अलावा नैस्डैक भी 130 अंक ऊपर ट्रेड कर रहा है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 1 महीने के रिकॉर्ड पर है. कच्चे तेल की कीमतों में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं, घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बिजनेस जगत की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए जुड़े रहिए-


 

नवीनतम अद्यतन

  • शेयर बाजार में ग‍िरावट
    Share Market Close: टीसीएस समेत कई आईटी शेयर में भारी ब‍िकवाली के चलते मंगलवार को शेयर बाजार में भारी ग‍िरावट देखी गई. कारोबारी सत्र की शुरुआत में मामूली ग‍िरावट के साथ खुला सेंसेक्‍स 736 अंक टूटकर 72,012 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह न‍िफ्टी सूचकांक में भी टूट देखी गई और यह 238 लुढ़ककर 21,817 अंक पर आ गया. कारोबार के दौरान बैंक न‍िफ्टी, न‍िफ्टी फाइनेंस और न‍िफ्टी म‍िडकैप में भी ग‍िरावट देखी गई.

  • सिग्नोरिया क्रिएशन आईपीओ (Signoria Creation IPO Listing)

    सिग्नोरिया क्रिएशन के आईपीओ की बाजार में शानदार एंट्री हुई है. आज जहां एक तरफ सेंसेक्स-निफ्टी में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. वहीं, इस स्टॉक ने निवेशकों के पैसे को पहले दिन ही डबल कर दिया है. कंपनी के शेयर NSE SME पर लिस्ट हुए हैं. इस स्टॉक की लिस्टिंग 101.5 प्रतिशत के शानदार प्रीमियम के साथ 131 रुपये पर हुई है. 

  • पाकिस्तान ब्याज दरें

    पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने लगातार छठी बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. पाकिस्तान केंद्रीय बैंक ने इसे 22 प्रतिशत के रिकॉर्ड लेवल पर बरकरार रखा है. इसके साथ ही पाकिस्तान IMF के साथ राहत पैकेज की अगली किस्त के लिए चर्चा कर रही है. 

  • जापान ने पिछले 17 सालों में पहली बार ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. जापान के केंद्रीय बैंक ने इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए इजाफा किया है. यहां पर निगेटिव ब्याज दरों की लंबे समय से चली आ रही नीति समाप्त हो गई है. 

  • मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड का भाव आज फिसल गया है. एमसीएक्स पर गोल्ड की कीमत 65604 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसके अलावा चांदी की कीमतों में भी 0.12 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. चांदी का भाव 75407 रुपये प्रति किलोग्राम पर है. 

     

  • टॉप गेनर स्टॉक्स-
    >> टाटा स्टील
    >> बजाज फाइनेंस
    >> जेएसडब्लू स्टील
    >> भारती एयरटेल
    >> ICICI Bank
    >> SBI

    टॉप लूजर स्टॉक्स-
    >> टीसीएस
    >> नेस्ले इंडिया
    >> विप्रो
    >> रिलायंस
    >> एलटी
    >> बजाज फिनसर्व

  • गिरावट के साथ हुई दिन की शुरुआत

    शेयर मार्केट की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है. मंगलवार को सेंसेक्स 371.01 अंक यानी 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 72,362.33 के लेवल पर ट्रेज कर रहा है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 116.00 अंक यानी 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 21,939.70 के लेवल पर है. 

  • TCS पर रहेगा फोकस

    देश की दिग्गज कंपनी टाटासंस (Tata Sons) अपनी सॉफ्टवेयर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयर्स बेचेगी. टीसीएस के 2.34 लाख शेयरों की ये डील 9300 करोड़ रुपये की होगी, जिसमें प्रति शेयर 4001 रुपये रेट रखे जा सकते हैं.

  • आदित्य बिड़ला का OFS होगा ओपन

    आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी के प्रवर्तकों ने अपनी सात प्रतिशत हिस्सेदारी 900 करोड़ रुपये में बेचने का प्रस्ताव रखा है. कंपनी शेयर बाजार को यह जानकारी दी है. आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड और सन लाइफ (इंडिया) एएमसी इन्वेस्टमेंट्स इंक, ने शेयर बाजार के जरिये बिक्री पेशकश (OFS) से कंपनी के 2,01,66,293 शेयर बेचने का प्रस्ताव रखा है. यह सात प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है.

  • महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव-

    दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है.
    मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर है.
    कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर है.
    चेन्नई में पेट्रोल 100.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link