Stock Market LIVE: तेजी के साथ सेंसेक्स-निफ्टी की हुई शुरुआत, भारती एयरटेल टॉप गेनर
Share Market Latest News Hindi Live: ग्लोबल मार्केट से आज मजबूत संकेत आ रहे हैं. गिफ्ट निफ्टी आज भी 55 अंकों की तेजी के साथ हरे निशान में ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा यूरोपीयन मार्केट आज लाल निशान में दिखाई दे रहे हैं. शेयर मार्केट की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए आप ज़ी न्यूज़ के साथ जुड़े रहिए...
Share Market Latest News Hindi Live: ग्लोबल मार्केट से आज मजबूत संकेत आ रहे हैं. गिफ्ट निफ्टी आज भी 55 अंकों की तेजी के साथ हरे निशान में ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा यूरोपीयन मार्केट आज लाल निशान में दिखाई दे रहे हैं. वहीं, एशियन बाजारों में मिलाजुला कारोबार हो रहा है. मंगलवार को सेंसेक्स पहली बीर 75000 के लेवल को पार करके ओपन हुआ था. वहीं, मुनाफावसूली की वजह से सेंसेक्स 58 अंक नीचे 74,683 पर बंद हुआ था. अमेरिकी मार्केट में आज का सेशन काफी खास रहेगा. आज महंगाई दर और फेड मिनट्स पर बाजार की नजर रहेगी. शेयर मार्केट की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए आप ज़ी न्यूज़ के साथ जुड़े रहिए...
नवीनतम अद्यतन
Signatureglobal (India) Ltd Share Price: सिग्नेचर ग्लोबल
सिग्नेचर ग्लोबल का शुद्ध लोन वित्त वर्ष 2023-24 में छह प्रतिशत बढ़ गया है. रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल का शुद्ध लोन पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में छह प्रतिशत बढ़कर 1,160 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 में शुद्ध लोन 1,090 करोड़ रुपये था. कंपनी का शेयर आज 0.79 फीसदी की तेजी के साथ 1,366.45 के लेवल पर है.
Sobha Ltd Share Price: सोभा लिमिटेड शेयर प्राइस
रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी सोभा लिमिटेड की बिक्री में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. सोभा लिमिटेड की वित्त वर्ष 2023-24 में बिक्री बुकिंग सालाना आधार पर 28 प्रतिशत बढ़कर 6,644.1 करोड़ रुपये हो गई. आज कंपनी का स्टॉक भी 1.71 फीसदी की तेजी के साथ 1,628.00 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
Reliance Infrastructure Ltd Share Price: रिलायंस इंफ्रा शेयर प्राइस
रिलायंस इंफ्रा के शेयरों में आज 20 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. आज की गिरावट के बाद कंपनी का स्टॉक 227.60 के लेवल पर है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कंपनी के शेयर्स धड़ाम हो गए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की ओर से दी गई पूरी रकम को लौटाने का आदेश दिया है.
Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी का आज का भाव
गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में आज भी तेजी देखने को मिल रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड का भाव आज 0.48 फीसदी की तेजी के साथ 71680 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. इसके अलावा चांदी की कीमत भी 0.77 फीसदी की तेजी के साथ 83081 रुपये प्रति किलोग्राम पर है.
Top Losers Stock: आज के टॉप लूजर स्टॉक्स
>> सन फार्मा
>> एलटी
>> एचडीएफसी बैंक
>> बजाज फिनसर्व
>> विप्रोTop Gainer Stock: आज के टॉप गेनर स्टॉक्स
>> टेक महिंद्रा
>> कोटक बैंक
>> भारती एयरटेल
>> पावर ग्रिड
>> टाटा स्टीलStock Market Opening Today: शेयर मार्केट ओपनिंग
आज भी शेयर मार्केट की हरे निशान में शुरुआत हुई है. सेंसेक्स आज 195 अंकों की तेजी के साथ 74,879.36 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स आज 53 अंकों की बढ़त के साथ 22695 अंकों के लेवल पर है.
Stock Market Pre Opening: स्टॉक मार्केट प्री-ओपनिंग
शेयर बाजार के प्री-ओपनिंग सेशन में भी तेजी दिखाई दे रही है. आज सेंसेक्स 270.26 अंकों की तेजी के साथ 74,953.96 के लेवल पर नजर आ रहा है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 22642 अंकों के लेवल पर है.
Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल लेटेस्ट रेट्स
>> दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है.
>> मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर है.
>> कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर है.
>> चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये और डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर है.Crude Oil Price Today: कच्चे तेल का भाव
>> आज WTI Crude का भाव 0.07 फीसदी की तेजी के साथ 85.29 डॉलर प्रति बैरल है.
>> इसके अलावा ब्रेंट क्रूड का भाव 0.06 फीसदी की तेजी के साथ 89.47 डॉलर प्रति बैरल पर है.