Stock Market LIVE: इजरायल के हमले से शेयर बाजार में तूफान, सेंसेक्स 560 अंक फिसलकर 72,000 के भी नीचे फिसला

शिवानी शर्मा Fri, 19 Apr 2024-1:44 pm,

Share Market Latest News Hindi Live: ग्लोबल मार्केट से खराब संकेत आ रहे हैं. इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष चल रहा है. इस बीच खबर आ रही है कि इजरायल ने भी ईरान से बदला लिया है, जिसका असर घरेलू मार्केट में भी देखने को मिलेगा.

Share Market Latest News Hindi Live: ग्लोबल मार्केट से खराब संकेत आ रहे हैं. इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष चल रहा है. इस बीच खबर आ रही है कि इजरायल ने भी ईरान से बदला लिया है. इजरायल ने ईरान पर मिसाइल दागी हैं, जिसका असर ग्लोबल मार्केट में दिख रहा है. इस खबर के बाद में गिफ्ट निफ्टी 350 अंक टूटकर 21696 के लेवल पर आ गया है. आज घरेलू बाजार में भी बड़ी गिरावट आ सकती है. वहीं, कच्चे तेल की कीमतों की बात की जाए तो इसमें तेजी देखने को मिल रही है. शेयर मार्केट की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए आप ज़ी न्यूज़ के साथ जुड़े रहिए...
 


 

नवीनतम अद्यतन

  • Force Motors Ltd Share Price: फोर्स मोटर्स शेयर प्राइस

    आज फोर्स मोटर्स के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी का स्टॉक आज 13.41 फीसदी यानी 1,081.65 रुपये की बढ़त के साथ 9,147.75 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. आज कंपनी डिविडेंड को लेकर फैसला ले सकती है. 

  • Canara Bank stock split: केनरा बैंक का शेयर होगा स्प्लिट 

    अगर आपके पास भी केनरा बैंक के शेयर्स हैं तो यह स्टॉक जल्द ही स्प्लिट होने जा रहा है. इस शेयर को 1:5 के रेश्यों में स्प्लिट किया जाएगा. आज इस पीएसयू बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है. स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड तारीख 15 मई तय की गई है. 

  • Recover in Sensex-Nifty: सेंसेक्स-निफ्टी में रिकवरी

    दोपहर में 12 बजे के करीब शेयर बाजार में रिकवरी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स में निचले स्तर से 400 अंकों की रिकवरी देखने को मिल रही है. वहीं, निफ्टी भी 22000 के करीब पहुंच गया है. दोपहर में 12 बजे के आसपास सेंसेक्स 267 अंकों की गिरावट के साथ 72,221.51 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. 

  • Nestle india limited share price: नेस्से शेयर प्राइस

    केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) को नेस्ले के बेबी प्रोडक्ट में चीनी मिलाने के दावों की जांच करने के आदेश दिए हैं. नेस्ले के शेयरों में आज भी गिरावट जारी है. कंपनी का स्टॉक आज 2,442.00 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. 

  • Gold-Silver Price Today: गोल्ड-सिल्वर प्राइस टुडे

    मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिन में 10.30 बजे के करीब गोल्ड का भाव 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 72636 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 83179 रुपये प्रति किलोग्राम पर है. 

  • Top Gainer Today: टॉप गेनर स्टॉक्स

    आज टॉप गेनर शेयर्स की लिस्ट में आईटीसी का नाम शामिल है. आईटीसी में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी है. इसके अलावा एमएंडएम, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक और जेएसडब्लू भी हरे निशान में है. 

  • Top Losers Today: टॉप लूजर स्टॉक्स

    आज टॉप लूजर शेयर्स की लिस्ट में एक्सिस बैंक, इंफोसिस, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, एलटी, टाइटन, रिलायंस और एचसीएल टेक समेत कई शेयरों में 1 फीसदी से भी ज्यादा की गिरावट हावी है. 

  • Stock Market Opening Today: शेयर मार्केट ओपनिंग

    आज घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है.सेंसेक्स 560 अंक फिसल गया है. आज सेंसेक्स 0.77 फीसदी की गिरावट के साथ 71,928.34 के लेवल पर आ गया है. आज सेंसेक्स 72,000 के भी नीचे फिसल गया है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 186.35 अंक यानी 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 21,809.50 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. 

  • Q4 Results Today:  आज किन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे

    आज भी कई कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी. आज विप्रो, हिंदुस्तान जिंक, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, HDFC AMC समेत कई कंपनियों के रिजल्ट आने वाले हैं. 

  • Stock Market Pre Opening: प्री-ओपनिंग में फिसला बाजार

    आज प्री-ओपनिंग सेशन में शेयर मार्केट बिखर गया है. सेंसेक्स 704.89 अंकों की गिरावट के साथ 71,784.10 के लेवल पर है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 21,995.85 के लेवल पर है. इजरायल ने ईरान पर मिसाइलें दागी हैं. इस खबर की वजह से स्टॉक मार्केट टूट गया है. 

  • Gift Nifty Index: गिफ्ट निफ्टी इंडेक्स टूटा

    आज इजरायल के हमले की खबर के बाद में गिफ्ट निफ्टी 350 अंक फिसलकर 21696 के लेवल पर आ गया है. 

  • Crude Oil Price Today: कच्चे तेल का आज का भाव

    आज WTI क्रूड का भाव 2.45 फीसदी की तेजी के साथ 84.76 डॉलर प्रति औंस पर है. इसके अलावा ब्रेंट क्रूड का भाव 2.40 फीसदी की तेजी के साथ 89.20 डॉलर प्रति बैरल पर है. 

  • Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल लेटेस्ट रेट्स

    >> दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है.
    >> मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर है.
    >> कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर है.
    >> चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये और डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link