Business News: शेयर बाजार अब तक के हाई लेवल पर, सेंसेक्‍स 72410 अंक पर बंद; न‍िफ्टी 124 अंक चढ़ा

क्रियांशु सारस्वत Thu, 28 Dec 2023-4:16 pm,

कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी ने हरे न‍िशान के साथ कारोबार की शुरुआत की. इस दौरान सेंसेक्‍स ने 72,406 अंक और न‍िफ्टी ने 21,759 अंक के लेवल पर पहुंच गया.

शेयर बाजार गुरुवार को शुरुआती कारोबार में ही अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी ने हरे न‍िशान के साथ कारोबार की शुरुआत की. इस दौरान सेंसेक्‍स ने 72,406 अंक और न‍िफ्टी ने 21,759 अंक के लेवल पर पहुंच गया. इससे पहले बुधवार को खत्‍म हुए कारोबारी सत्र में सेंसेक्‍स 72,038.43 पर और न‍िफ्टी 213 की तेजी के साथ 21,654 के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ था. इसके अलावा एसबीआई ने अमृत कलश योजना के तहत न‍िवेश करने की अंत‍िम त‍िथ‍ि को एक साल के ल‍िए बढ़ा द‍िया है. इसके तहत आप अब 31 द‍िसंबर 2024 तक न‍िवेश कर सकते हैं. सेबी ने म्‍युचुअल फंड और डी-मैट अकाउंट में नॉम‍िनी एड करने की अंत‍िम त‍िथ‍ि को छह महीने के ल‍िए बढ़ा द‍िया है. ब‍िजनेस से जुड़ी खबरों के ल‍िए बने रह‍िए जी न्‍यूज के साथ-

नवीनतम अद्यतन

  • नए र‍िकॉर्ड पर शेयर बाजार
    शेयर बाजार हर द‍िन नया र‍िकॉर्ड बना रहा है. गुरुवार को कारोबारी सत्र के अंत में बीएसई सेंसेक्स 371.95 अंक की तेजी के साथ अबतक के हाई लेवल 72,410.38 अंक पर और एनएसई निफ्टी 123.95 अंक की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 21,778.70 अंक पर बंद हुआ. डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे चढ़कर 83.17 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

  • एलआईसी को RBI के लोन डेटाबेस तक पहुंच मिलने का भरोसा
    एलआईसी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने कहा कि बीमा कंपनी रिजर्व बैंक के ऋण डेटाबेस ‘क्रिलिक’ तक पहुंच को लेकर ‘सक्रिय रूप से चर्चा’ कर रही है और उसे पहुंच मिल जाने का भरोसा है. मोहंती ने एसबीआई की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘यह एक विडंबना ही है कि लोन सेग्‍मेंट में सबसे बड़ा निवेशक होने के बावजूद हमारी ऋण या राष्ट्रीय ऋण डेटाबेस क्रिलिक तक हमारी पहुंच नहीं है. हम इसके लिए नियामक के साथ सक्रिय चर्चा कर रहे हैं और उस पहुंच को पाने के लिए आश्वस्त हैं.’

  • लार्सन एंड टुब्रो को वेस्‍ट एशिया में बड़ा ठेका
    लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को वेस्‍ट एशिया में बिजली और वितरण क्षेत्र के लिए बड़े ठेके मिले हैं. कंपनी ने बीएसई को दी जानकारी में बताया ठेके एलएंडटी कंस्ट्रक्शन के बिजली पारेषण और वितरण व्यवसाय को मिले हैं. एलएंडटी के वर्गीकरण के अनुसार, 2,500 करोड़ रुपये से 5,000 करोड़ रुपये तक के ठेकों को ‘बड़े ठेके’ की श्रेणी में रखा जाता है. लार्सन एंड टुब्रो 23 अरब अमेरिकी डॉलर की भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है.

  • सुजलॉन ग्रुप को पवन ऊर्जा प्रोजेक्‍ट का ठेका
    नवीकरणीय ऊर्जा समाधान प्रदाता सुजलॉन समूह को अप्रावा एनर्जी से 300 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना का ठेका मिला है. कंपनी ने यह जानकारी दी. कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, सुजलॉन कर्नाटक में ग्राहक की साइट पर हाइब्रिड लैटिस ट्यूबलर (एचएलटी) टावर और 100 पवन टरबाइन जेनरेटर (डब्ल्यूटीजी) स्थापित करेगी. बयान में कहा गया, सुजलॉन समूह को अप्रावा एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के लिए 300 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना विकसित करने का ठेका मिला है.

  • सोने-चांदी में तेजी
    एमसीएक्‍स (MCX) पर गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान सोने में तेजी और चांदी में ग‍िरावट देखी गई. गोल्‍ड 32 रुपये चढ़कर 63710 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसी समय चांदी में ग‍िरावट देखी गई और यह 180 रुपये टूटकर 75467 रुपये पर ट्रेंड कर रही थी. सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने और चांदी दोनों में ही तेजी देखी गई. यहां गुरुवार को सोना 411 रुपये चढ़कर 63644 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर और 999 टंच चांदी 736 रुपये की तेजी के साथ 74800 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई.

  • आवासीय बिक्री 31 प्रतिशत बढ़कर 4.77 लाख यून‍िट हुई
    देश के सात प्रमुख शहरों में आवासीय बिक्री इस साल 31 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 4.77 लाख इकाई हो गई. कीमतों के औसतन 15 प्रतिशत बढ़ने और उच्च ब्याज दरों के बावजूद यह बढ़ोतरी दर्ज की गई.

  • आजाद इंजीनियरिंग के आईपीओ की ल‍िस्‍ट‍िंग
    आजाद इंजीनियरिंग के शेयर इश्‍यू प्राइस 524 रुपये से 37 परसेंट चढ़कर मार्केट में ल‍िस्‍टेड हुए. बीएसई पर शेयर ने इश्‍यू प्राइस से 35.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 710 रुपये पर शुरुआत की. बाद में 38.83 प्रतिशत बढ़कर 727.50 रुपये पर पहुंच गए. एनएसई पर शेयर 37.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 720 रुपये पर ल‍िस्‍टेड हुए.

  • रुपये में मजबूती
    रुपया शुरुआती कारोबार में छह पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.28 पर पहुंच गया.

  • सेंसेक्‍स के टॉप गेनर शेयर
    टाइटन
    मह‍िंद्रा एंड मह‍िंद्रा
    एनटीपीसी
    एचडीएफसी बैंक
    नेस्‍ले इंड‍िया

    सेंसेक्‍स के टॉप लूजर शेयर
    एक्‍स‍िस बैंक
    इंफोस‍िस
    टेक मह‍िंद्रा
    एल एंड टी
    एश‍ियन पेंट

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link