LPG Gas Cylinder: मोदी सरकार ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत को लेकर लोगों को राहत प्रदान की है. सरकार ने मंगलवार को घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये घटा दिए. सरकार के इस कदम से आम आदमी को काफी राहत मिलेगी. अभी राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर का दाम 1,103 रुपये है. यह कीमत मई, 2020 की तुलना में दोगुनी है. कीमत कटौती के बाद दिल्ली में सिलेंडर का दाम घटकर 903 रुपये रह गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गैस सिलेंडर
इसके साथ ही सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती और उज्ज्वला लाभार्थियों को 400 रुपये की सब्सिडी देकर गरीब और मध्यम वर्ग को तोहफा दिया है. इस बीच क्या आप जानते हैं कि गैस सिलेंडर को ऑनलाइन बुक कैसे किया जाता है? दरअसल, गैस सिलेंडर को ऑनलाइन बुक करके भी कुछ छूट हासिल की जा सकती है.


ऐसे बुक करें ऑनलाइन सिलेंडर


अगर आपके पास भारत गैस का सिलेंडर आता है तो भारत गैस की आधिकारिक वेबसाइट पर नए गैस सिलेंडर के लिए एप्लाई करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है.


- भारत गैस की वेबसाइट पर जाएं
- 'Quick Book & Pay' चुनें.
- एलपीजी आईडी या मोबाइल नंबर दर्ज करें जो खाते में रजिस्टर है.
- कैप्चा दर्ज करें और 'Continue' पर क्लिक करें.
- गैस सिलेंडर बुक करने के लिए अगले पेज पर दिए गए चरणों का पालन करें.


Paytm एप्लिकेशन के माध्यम से ऑनलाइन गैस सिलेंडर बुक करें. वहीं अगर ऐप पर कोई कूपन या कैशबैक रिवॉर्ड है तो उसका भी लाभ उठाया जा सकता है.


- पेटीएम एप्लिकेशन में लॉग इन करें.
- 'रिचार्ज और बिल भुगतान' पर जाएं. 
- 'बुक गैस सिलेंडर' पर क्लिक करें.
- 'गैस सिलेंडर बुक करें' चुनें और गैस प्रदाता का चयन करें.
- इसके बाद, या तो एलपीजी आईडी या मोबाइल नंबर दर्ज करें और 'आगे बढ़ें' पर क्लिक करें.
- ऐप स्वचालित रूप से स्क्रीन पर अमाउंट दिखाएगा.
- गैस सिलेंडर बुक करने के लिए 'पे' पर क्लिक करें या 'फास्ट फॉरवर्ड' चुनें. 
- फास्ट फॉरवर्ड का उपयोग करने पर सीधे पेटीएम वॉलेट से राशि काट ली जाएगी.