Saving Scheme: वाह! बजट में सरकार ने ऐसा तोहफा कभी नहीं दिया, इस स्कीम में मिलेगा 7.5% ब्याज और टैक्स में छूट
Mahila Samman Bachat Patra: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से इस बार मोदी सरकार 2.0 का आखिरी पूर्ण बजट पेश कर दिया गया है. इस बार बजट में महिलाओं के लिए भी कई खास ऐलान किए गए हैं. साथ ही इस बार बजट में महिलाओं को बचत करने के लिए प्रोत्साहन देने की कोशिश की गई है.
Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से बजट में कई अहम ऐलान किए गए हैं. बजट में इन ऐलान के जरिए लोगों को काफी राहत देने की कोशिश की गई है. वहीं सरकार की ओर से नई स्कीम का ऐलान भी इस बार बजट में किया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से इस बार बजट में महिला सम्मान बचत पत्र योजना की शुरुआत की घोषणा की गई है. इसके तहत महिलाएं बचत को बढ़ावा दे सकेंगी. साथ ही महिलाओं के लिए शुरू की गई इस योजना में अच्छा ब्याज भी दिया जा रहा है और टैक्स छूट का फायदा भी दिया जा रहा है.
बजट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से इस बार मोदी सरकार 2.0 का आखिरी पूर्ण बजट पेश कर दिया गया है. इस बार बजट में महिलाओं के लिए भी कई खास ऐलान किए गए हैं. साथ ही इस बार बजट में महिलाओं को बचत करने के लिए प्रोत्साहन देने की कोशिश की गई है. इस क्रम में सरकार की ओर से एक नई स्कीम को लॉन्च किया गया है.
महिला सम्मान बचत पत्र
बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से महिला सम्मान बचत पत्र की घोषणा की गई. यह एक बार की नई छोटी बचत योजना है. यह योजना मार्च 2025 तक दो साल की अवधि के लिए शुरू की गई है. इस योजना के जरिए महिला दो साल की अवधि के लिए दो लाख रुपये तक की जमा सुविधा का लाभ उठा सकेगी.
सेविंग स्कीम
महिला सम्मान बचत पत्र योजना के तहत 7.5 फीसदी का ब्याज दिया जाएगा. इसके साथ ही इस योजना के तहत महिलाओं को टैक्स छूट में भी फायदा दिया जाएगा. इस योजना में दो साल के लिए महिला या लड़की के नाम पर दो लाख रुपये तक जमा किए जा सकेंगे. साथ ही इसमें आंशिक निकासी का विकल्प भी मौजूद है.
भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं