नई दिल्लीः कुंडली में शुक्र को लाभ देने वाला ग्रह बताया जाता है. यह प्रेम, जीवनसाथी, सांसारिक वैभव और कामुक विचारों का कारक ग्रह है. कुंडली में शुक्र ग्रह शांति के लिए दान, पूजा-पाठ और रत्न धारण करने का विधान है. कुंडली में शुक्र ग्रह शांति करने के क्या उपाय हैं, मंत्र क्या हैं, जानिएः
कुंडली में कैसे मजबूत करें शुक्र ग्रह
ज्योतिष डॉ. अनीष व्यास ने बताया कि ज्योतिष में शुक्र ग्रह को जीवन से जुड़े सभी भौतिक सुख-सुविधाओं का कारक माना गया है. शुक्र ग्रह से ही किसी जातक के जीवन में स्त्री, वाहन, धन आदि का सुख सुनिश्चित होता है. कुंडली में शुक्र मजबूत होने पर इन सभी सुखों की प्राप्ति होती है, लेकिन अशुभ होने पर तमाम तरह के आर्थिक कष्टों का सामना करना पड़ता है. दांपत्य जीवन के सुख का अभाव रहता है. शुक्र ग्रह की शुभता पाने के लिए इस मंत्र का जाप करें.
ॐ शुं शुक्राय नम:
ॐ हिमकुन्दमृणालाभं दैत्यानां परमं गुरुम्
सर्वशास्त्रप्रवक्तारं भार्गवं प्रणमाम्यहम्.
इस मंत्र से मजबूत करें शनि ग्रह
कुंडली में शनि ऐसे देव हैं जिनसे अक्सर लोग डरते हैं. जबकि शनि कर्म के देवता हैं और आपके किए गए कार्य का फल जरूर देते हैं. अगर आपकी कुंडली में शनि दोष है तो आप उसे दूर करने के लिए सबसे पहले अपने अपने व्यवहार में जरूर परिवर्तन लाएं. विशेष रूप से अपने माता-पिता का सम्मान और उनकी सेवा करें. साथ ही शनिदेव से जुड़े मंत्रों का जाप करें. शनिदेव के ये मंत्र काफी प्रभावी है. शनिदेव को समर्पित इस मंत्र को श्रद्धा के साथ जपने से निश्चित रूप से आपको लाभ होगा.
ॐ शं शनैश्चराय नमः
ॐ प्रां प्रीं प्रौ सं शनैश्चराय नमः.
सूर्य पुत्रो दीर्घ देहो विशालाक्ष: शिव प्रिय:
मंदाचाराह प्रसन्नात्मा पीड़ां दहतु में शनि:
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.)
यह भी पढ़िएः मान-सम्मान के साथ-साथ मिलेगा ऊंचा पद, बस कुंडली में इस ग्रह को कर लें मजबूत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.