Mahindra Thar की कीमतों का ऐलान, 9.80 लाख में शुरू होगा बेस मॉडल
Mahindra ने अपनी मच अवेटेड नई Thar की कीमतों का खुलासा कर दिया है. अगर आप इसको खरीदने का मन बना रहे हैं तो पहले प्राइसिंग के साथ साथ इसके फीचर्स, लुक्स और परफॉर्मेंस पर एक नजर जरूर डालें.
नई दिल्ली: ऑफरोडिंग ड्राइविंग के शौकीनों के लिए थार का इंतजार खत्म हो चुका है. Mahindra ने Thar की कीमतों का ऐलान कर दिया है. Thar के बेस वेरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.80 लाख रुपये है, जो टॉप एंड वेरिएंट के लिए 12.49 लाख रुपये तक जाती है. Thar को 15 अगस्त को भारतीय बाजार में पेश किया गया था. कीमतों के ऐलान के साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. चलिए आपको हर वेरिएंट के हिसाब से उसकी कीमतों की जानकारी देते हैं.
Thar AX वेरिएंट
पेट्रोल: स्टैंडर्ड 6-सीटर सॉफ्ट टॉप की कीमत 9.80 लाख रुपये रखी गई है. जबकि सॉफ्ट टॉप की कीमत 10.65 लाख रुपये होगी
डीजल: 6-सीटर सॉफ्ट टॉप की कीमत 10.85 लाख रुपये है
Thar LX OPT वेरिएंट
पेट्रोल: 4-सीटर कनवर्टिबल टॉप की कीमत 11.90 लाख रुपये है
डीजल: 4-सीटर कनवर्टिबल टॉप की कीमत 12.10 लाख रुपये है, जबकि इसके हार्ड टॉप की कीमत 12.20 लाख रुपये है.
Thar LX वेरिएंट
पेट्रोल: 4-सीटर हार्ड टॉप की कीमत 12.49 लाख रुपये होगी.
डीजल: 4-सीटर कनवर्टिबल टॉप की कीमत 12.85 लाख रुपये है, जबकि इसके हार्ड टॉप वेरिएंट की कीमत 12.95 लाख रुपये है.
Thar में पहली बार पेट्रोल इंजन
आपको बता दें कि Mahindra Thar को पहली बार पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है. इसका नया टर्बो पेट्रोल इंजन 150 bhp की अधिकतम पावर और 320 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. डीजल मॉडल की बात करें तो इसमें ताकत के लिए बीएस6 कंप्लाएंट वाला 2.2-लीटर का mHawk डीजल इंजन दिया गया है. इसका डीजल इंजन 130 bhp की पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा.
लुक्स और फीचर्स
नई Thar में 7-इंच का ड्रिजल रजिस्टेंट टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करता है। इसमें पीछे की सीट को अब फ्रंट फेसिंग दिया गया है. नई Thar को छह रंगों के साथ पेश किया है, रेड रेज, मिस्टिक कॉपर, नेपोली ब्लैक, एक्वामरीन, गैलेक्सी ग्रे और रॉकी बेज शामिल हैं. इसके लुक को पहले के मुकाबले थोड़ा सा अपडेट किया गया है. इसमें क्रूज कंट्रोल, एबीएस के साथ ईबीडी, डुअल एयरबैग्स, हिल-होल्ड और ईएसपी के साथ रोलओवर दिया गया है.
VIDEO