Mango Fashion Brand: वर्ल्डक्लास फैशन ब्रांड मैंगों ( Mango) के फाउंडर इसाक एंडिक की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई. पहाड़ी पर परिवार के साथ हाइकिंग के दौरान वो हादसे के शिकार हो गए. पैर फिसलने की वजह से वो 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरे. हादसे में 71 वर्षीय इसाक एंडिक की मौत हो गई. इस वक्त से हादसा हुआ वो बार्सिलोना के पास मोंटसेराट गुफाओं में अपने रिश्तेदारों के साथ हाइकिंग कर रहे थे. इसी दौरान उनकी पैर पहाड़ी से फिसल गया और वो चट्टान से 100 मीटर से ज्यादा नीचे गिर गए.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहाड़ से गिरकर मौत


ग्लोबल फैशन चेन मैंगो के संस्थापक इसाक एंडिक (71) की स्पेन में पहाड़ी से गिरने से मौत हो गई। यह जानकारी कंपनी ने दी है. कथित तौर पर स्थानीय समयानुसार इसाक एंडिक दोपहर 12 बजे बार्सिलोना के निकट सालिट्रे डी कोल्बैटो गुफाओं में अपनी पत्नी और बेटे के साथ टहलते समय फिसलकर 150 मीटर नीचे गिर गए. घटना स्थानीय समय के अनुसार करीब 13:00 पर हुई. 


समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मैंगो के मुख्य कार्यकारी टोनी रुइज ने एक बयान में कहा, "हमें बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन और मैंगो के संस्थापक इसाक एंडिक की इस शनिवार को एक दुर्घटना में मौत हो गई. उन्होंने इसाक एंडिक की मैंगो के प्रति आजीवन समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि उनका निधन "एक बड़ा खालीपन छोड़ गया है. 


टीशर्ट बेचकर शुरू किया फैशन ब्रांड


स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने सोशल मीडिया पर एंडिक को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी 'कड़ी मेहनत और व्यावसायिक दृष्टि की सराहना, जिसने एक स्पेनिश ब्रांड को ग्लोबल फैशन लीडर में बदल दिया. इस्तांबुल में जन्मे, इसाक एंडिक 13 साल की उम्र में तुर्की से स्पेन आ गए थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत अपने सहपाठियों को टी-शर्ट बेचकर की, जो 1984 में बार्सिलोना में मैंगो के पहले स्टोर की स्थापना के साथ समाप्त हुआ. 


4.5 अरब डॉलर की संपत्ति  


फोर्ब्स के अनुसार, उनकी मौत के समय एंडिक की अनुमानित कुल संपत्ति 4.5 बिलियन डॉलर थी. 1960 के दशक में अपने परिवार के साथ तुर्की से कैटालोनिया गए एंडिक ने 1984 में मैंगो की स्थापना की और इसे दुनिया भर में सबसे प्रमुख फैशन ब्रांड में बदल दिया. उनके मार्गदर्शन में, मैंगो ने तेजी से विस्तार किया.  शुरुआत में पूरे स्पेन में स्टोर खोले। बाद में पुर्तगाल और फ्रांस से शुरू करके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहुंच बढ़ाई. 


दुनियाभर में कारोबार  


मैंगो दुनिया भर के 120 बाजारों में 2,700 खुदरा दुकानों का संचालन करता है। 2023 में, कंपनी ने 3.1 बिलियन यूरो (लगभग 3.2 बिलियन डॉलर) की रिकॉर्ड बिक्री का आंकड़ा हासिल किया था. वर्तमान में, यह अमेरिका में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने की प्रक्रिया में है, जिसकी योजना 2025 के अंत तक 65 स्टोर खोलने की है. इनपुट-आईएएनएस