मेरठ में महिला वैज्ञानिक 24 घंटे तक डिजिटल अरेस्‍ट किया, खाली कर दिया खाता
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2559388

मेरठ में महिला वैज्ञानिक 24 घंटे तक डिजिटल अरेस्‍ट किया, खाली कर दिया खाता

Meerut News: यूपी से एक बार फिर से साइबर क्राइम का मामला सामने आया है. आपको बता दे कि ये घटना मेरठ  की है. जहां पर महिला वैज्ञानिक को मानव तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग में फंसाने की धमकी देकर साइबर ठगों ने लाखों रुपये ट्रांसफर करा लिए. आइए जानते हैं पूरा मामला.. 

 

CYBER FRAUD IN MEERUT

Meerut News/पारस गोयल: मेरठ में साइबर अपराधियों ने भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान (मोदीपुरम) की वैज्ञानिक को डिजिटल अरेस्ट कर 8.30 लाख रुपये की ठगी कर डाली. ठगों ने खुद को साइबर क्राइम विभाग का अधिकारी बताते हुए मनी लॉन्ड्रिंग और किडनैपिंग में फंसाने की धमकी दी. 

कैसे हुई ठगी?
पल्लवपुरम फेस-2 निवासी डॉ. निशा वर्मा ने अपनी शिकायत में बताया कि 10 दिसंबर को उन्हें एक महिला की कॉल आई, जिसने खुद को टेलीकॉम विभाग की अधिकारी बताया.  कॉल पर कहा गया कि उनके नंबर से संदिग्ध गतिविधियां हो रही हैं. इसके बाद उन्हें एक वीडियो कॉल आई, जिसमें ठगों ने खुद को साइबर क्राइम विभाग से बताया. ठगों ने उन्हें बताया कि उनका मोबाइल मानव तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे अपराधों में इस्तेमाल हो रहा है और 17 परिवारों के बच्चों का अपहरण हो चुका है.

दहशत फैलाने के लिए ठगों ने कहा कि यदि वह सहयोग नहीं करेंगी, तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इतना ही नहीं, उनके बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी गई. इस डर के चलते निशा ने ठगों के बताए अनुसार 8.30 लाख रुपये उनके खाते में ट्रांसफर कर दिए.

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
मेरठ में साइबर अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इससे पहले 17 सितंबर को पांडव नगर के रिटायर्ड बैंक मैनेजर सूरज प्रकाश से 1.73 करोड़ रुपये ठगे गए थे. 8 नवंबर को शास्त्री नगर निवासी रिटायर्ड सीडीए अधिकारी एससी जैन से 15 लाख रुपये की ठगी की गई थी. ठगों ने दोनों को भी डिजिटल अरेस्ट कर मनी लॉन्ड्रिंग और मानव तस्करी में फंसाने की धमकी दी थी.

पुलिस की अपील
एसपी क्राइम अवनीश कुमार ने कहा कि डॉ. निशा वर्मा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जिस खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए, उन्हें फ्रीज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पुलिस या सीबीआई किसी को डिजिटल अरेस्ट नहीं करती. ऐसी किसी भी कॉल पर ध्यान न दें और तुरंत अपने परिजनों और पुलिस को सूचित करें. 

इसे भी पढे़: शक्ति कपूर थे अगला निशाना... सुनील पाल-मुश्ताक खान के बॉलीवुड किडनैपिंग केस का खुलासा

क्या सुनील पाल ने खुद रची अपनी किडनैपिंग की कहानी, कॉमेडियन की पत्नी पहुंचे मेरठ थाने

यूपी की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Meerut News Hindi की हर पल की जानकारी. महाकुंभ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news