Share Market: तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में बंद
Sensex and Nifty: सेंसेक्स ने आज 63274.03 का हाई लगाया. इसके साथ ही सेंसेक्स 85.35 अंक (0.14%) की तेजी के साथ 63228.51 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी आज तेजी देखने को मिली. निफ्टी ने आज 18769.70 के स्तर का हाई लगाया. इसके साथ ही निफ्टी 39.75 अंक (0.21%) की तेजी के साथ 18755.90 के स्तर पर बंद हुई.
Share Market: शेयर बाजार में आज फिर से तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में बंद हुए हैं. वहीं सेंसेक्स और निफ्टी में आज एक तरफा तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स में जहां 80 से ज्यादा अंकों का उछाल आया तो वहीं निफ्टी में 35 से ज्यादा अंकों का उछाल देखने को मिला. इसके साथ ही बाजार में आज कई शेयरों में काफी तेजी आई.
सेंसेक्स और निफ्टी
शेयर बाजार आज हरे निशान में कारोबार करता हुआ दिखाई दिया और आखिर में भी हरे निशान में ही बंद हुआ. सेंसेक्स ने आज 63274.03 का हाई लगाया. इसके साथ ही सेंसेक्स 85.35 अंक (0.14%) की तेजी के साथ 63228.51 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी आज तेजी देखने को मिली. निफ्टी ने आज 18769.70 के स्तर का हाई लगाया. इसके साथ ही निफ्टी 39.75 अंक (0.21%) की तेजी के साथ 18755.90 के स्तर पर बंद हुई.
टॉप गेनर्स और लूजर्स
आज बाजार में कई शेयरों में तेजी देखने को मिली. निफ्टी के टॉप गेनर्स में Tata Consumer Products, Tata Steel, Grasim Industries, JSW Steel और Power Grid Corporation शामिल रहे. इसके अलावा निफ्टी के टॉप लूजर्स में IndusInd Bank, Bajaj Finance, Axis Bank, Hero MotoCorp और Bharti Airtel शामिल रहे.
विदेशी बाजार
आज डब्ल्यूपीआई मुद्रास्फीति के आंकड़ों को प्रोत्साहित करने और सकारात्मक वैश्विक संकेतों से संचालित लाभ बुकिंग के शुरुआती चरण के बाद घरेलू सूचकांकों में उछाल आया, जबकि आईटी और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली ने बढ़त पर रोक लगा दी. कम ऊर्जा की कीमतों से प्रेरित अमेरिकी मुद्रास्फीति में अनुकूल गिरावट और फेड दर वृद्धि अभियान में संभावित ठहराव के बारे में अटकलों ने वैश्विक इक्विटी को राहत दी.
जरूर पढ़ें:
सिर्फ रजिस्ट्री कराने से नहीं बनते प्रॉपर्टी के मालिक, ये एक गलतफहमी अभी कर लें दूर | NSE ने निवेशकों को चेताया, यहां निवेश करने वाले हो जाएंगे 'कंगाल'; आज ही निकाल लें पैसा |