Puzzle Questions: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि स्टूडेंट्स के दिमाग को तेज करने के लिए कई तरह के पजल वाले सवाल बच्चों को दिए जाते हैं. इसमें कई सवाल मैथ्स के होते हैं और कई सवाल रीजनिंग से जुड़े हुए भी होते हैं. इसके अलावा आपने पिक्चर पजल भी देखे होंगे, लेकिन कई बार हम ऐसा देखते हैं कि कुछ सवाल देखने में तो बहुत ही आसान लगते हैं, लेकिन उनको सॉल्व करना उतना ही ज्यादा कठिन होता है. आज हम आपको एक ऐसे ही पजल के बारे में बताते हैं-


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिमाग वाले लोग भी हो जाते हैं फेल
सोशल मीडिया पर इन दिनों कई ऐसे पजल देखने को मिल रहे हैं, जिनको सॉल्व करने में आपका दिमाग खराब हो जाएगा. बड़े-बड़े दिमाग वाले लोग भी इस तरह के पजल को सॉल्व करने में फेल हो जाते हैं. 


खाने का कितना आया होगा बिल?
सोशल मीडिया पर एक सावल देखने को मिल रहा है, जिसमें पूछा जा रहा है कि 2 बाप और 2 बेटे होटल में खाना खाने के लिए जाते हैं और प्रत्येक ने 45 रुपये का खाना खाया है तो अब आप बताइए कि उन लोगों का कितना बिल आय होगा. 


कौन सा है सही जवाब
1. प्रश्न के अनुसार तीन पीढ़ियों ने एक साथ भोजन किया.
1 पिता, 1 उनका पुत्र और 1 उन पुत्र का पुत्र, मतलब तीन पीढ़ी.
दादा, बेटा ,पोता
प्रत्येक ने 45 रुपये का भोजन किया.
45+45+45= 135 रुपये


Question - 2 बाप + 2 बेटे = 4 व्यक्तियों ने खाना खाया
खाने का खर्च प्रत्येक व्यक्ति के लिए = 45 रुपये
बिल की राशि = 4 व्यक्तियों * 45 रुपये/व्यक्ति
बिल की राशि = 180 रुपये


इसलिए, होटल में दो बाप और दो बेटे को खाना खाने के लिए बिल कुल 180 रुपये होगा.


कई पजल हो रहे वायरल
आपको बता दें इन दिनों सोशल मीडिया पर इस तरह के कई पजल देखने को मिल रहे हैं, जिसमें कई तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं. इसमें कुछ ऑप्शन भी दिए होते हैं तो आप इस तरह से अपने माइंड को चेक कर सकते हैं.