BoB hikes MCLR, BoM Cuts: एक सरकारी बैंक ने दिया झटका तो दूसरे ने दी खुशखबरी; ग्राहक भी बोले-ये क्या खेल है?
BoB hikes MCLR, BoM Cuts: आरबीआई की तरफ से रेपो रेट में बदलाव किए जाने के बाद बैंक लगातार ब्याज दर में इजाफा कर रहे हैं. लेकिन बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने चौंकाते हुए ब्याज दर में कमी करने का ऐलान किया है.
BoB hikes MCLR, BoM Cuts: देश के एक बड़े सरकारी बैंक ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है तो दूसरे ने झटका दे दिया है. यह खबर बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) और बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) के करोड़ों ग्राहकों से जुड़ी है. दोनों ही बैंकों ने अपने एमसीएलआर (MCLR) में बदलाव किया है. एक ने एमसीएलआर को बढ़ा दिया है तो दूसरे ने घटाया है. यह सुनकर बैंक ग्राहक भी बोल रहे हैं कि 'ये क्या खेल है?'
आज से ही लागू हुआ बदलाव
बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने चुनिंदा अवधि वाले लोन के लिए सीमांत लागत पर आधारित ऋण दर (MCLR) को 0.15 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है. बैंक की तरफ से किया गया यह बदलाव आज यानी 12 जुलाई से लागू हो गया है. बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से शेयर बाजार को भेजी गई सूचना में बताया गया बैंक ने 12 जुलाई, 2022 से एमसीएलआर (MCLR) में वृद्धि को मंजूरी दे दी है.
पहले के मुकाबले बढ़ जाएगी ईएमआई
बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से बताया गया कि व्हीकल, होम लोन और पर्सनल लोन जैसे अधिकतर लोन के लिए एक साल की एमसीएलआर को 7.50 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.65 प्रतिशत कर दिया गया है. इसके अलावा तीन और छह महीने के टेन्योर वाले लोन के लिए एमसीएलआर (MCLR) क्रमशः 7.35 प्रतिशत और 7.45 प्रतिशत होगा. इनमें 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है. ये तो बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से दिए गए झटके की बात. जिससे अब ग्राहकों की ईएमआई पहले के मुकाबले बढ़ जाएगी.
कल से लागू हुईं बैंक ऑफ महाराष्ट्र की नई दरें
दूसरी तरफ बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) ने अलग-अलग टेन्योर वाली एमसीएलआर (MCLR) में 0.35 प्रतिशत तक की कटौती की है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि नई दरें 11 जुलाई 2022 से प्रभावी हो गई हैं. बैंक ने बताया कि एक साल की अवधि के एमसीएलआर में 20 पैसे की कटौती की गई है. यह 7.70 प्रतिशत से घटकर 7.50 प्रतिशत हो गया है.
इसी तरह छह महीने की अवधि वाले एमसीएलआर में भी 0.20 प्रतिशत की कमी हुई है, यह अब 7.40 प्रतिशत हो गया है. वहीं तीन महीने की अवधि के लिए ब्याज दर 0.35 प्रतिशत से घटकर 7.20 प्रतिशत हो गई है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर