Mahakumbh 2025: एक रंग में रंगेगा महाकुंभ, संगम तट के घाटों से लेकर नावों तक दिखेगा भव्य नजारा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2569978

Mahakumbh 2025: एक रंग में रंगेगा महाकुंभ, संगम तट के घाटों से लेकर नावों तक दिखेगा भव्य नजारा

Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 को स्वच्छ और आकर्षक बनाने के लिए नमामि गंगे मिशन के तहत संगम की 2000 से अधिक नावों और घाटों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. इन नावों पर धार्मिक चित्र और स्वच्छता संदेश लिखे जा रहे हैं. यह पहल संगम को सुंदर बनाएगी, और श्रद्धालुओं को स्वच्छता और नदी संरक्षण के प्रति जागरूक भी करेगी.

Mahakumbh mela 2025

Mahakumbh 2025: प्रयागराज के त्रिवेणी संगम की पहचान यहां बहती पवित्र धाराओं और इन धाराओं पर तैरती नावों से होती है. हर साल लाखों श्रद्धालु संगम पर आकर पुण्य की डुबकी लगाते हैं और इन नावों का सहारा लेकर संगम की त्रिवेणी तक पहुंचते हैं. अब महाकुंभ 2025 को स्वच्छ, सुंदर और विशेष बनाने के लिए योगी सरकार ने संगम क्षेत्र में नावों और घाटों के सौंदर्यीकरण का अनोखा अभियान शुरू किया है.

नमामि गंगे मिशन के तहत नावों पर चित्रकारी
महाकुंभ 2025 को स्वच्छ और आकर्षक बनाने के लिए नमामि गंगे मिशन के अंतर्गत प्रयागराज के पक्के घाटों और लगभग 2000 नावों की पेंटिंग और मरम्मत का काम शुरू किया गया है. इन नावों पर धार्मिक और सांस्कृतिक चित्रों के साथ-साथ स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के संदेश भी लिखे जा रहे हैं. 

5 लाख स्क्वायर फिट क्षेत्र में होगी पेंटिंग
प्रयागराज मेला प्राधिकरण द्वारा "पेंट माई सिटी" अभियान के तहत 5 लाख स्क्वायर फिट क्षेत्र में पेंटिंग का कार्य करवाया जा रहा है. इस अभियान का उद्देश्य न केवल घाटों और नावों को आकर्षक बनाना है, बल्कि श्रद्धालुओं को स्वच्छता और नदी संरक्षण के प्रति जागरूक करना भी है. 

नाविकों और मल्लाहों में उत्साह  
संगम पर पीढ़ियों से नाव चलाने वाले मल्लाह और नाविक सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से बेहद उत्साहित हैं. उनका कहना है कि यह पहली बार है जब सरकार ने नाविकों की सुध ली है. नाविक सियाराम निषाद के मुताबिक, पहले की सरकारें केवल लाइसेंस जारी करती थीं और नाव यात्रा के रेट तय करती थीं. लेकिन योगी सरकार ने न केवल नाविकों को लाइफ जैकेट और सुरक्षा बीमा दिया, बल्कि उनकी आय बढ़ाने के लिए नाव यात्रा का शुल्क 50% तक बढ़ा दिया है.  

यह भी पढ़ें : Mahakumbh 2025: 30 साल का संकल्प,सिर पर सात फीट लंबी जटा, क्यों महाकुंभ में चर्चा में आवाहन अखाड़े के महंत मंगलानंद सरस्वती?

यह भी पढ़ें : Mahakumbh 2025: आवाहन अखाड़े का महाकुंभ क्षेत्र में प्रवेश, स्थापित हुई महानिर्वाणी अखाड़े की धर्म ध्वजा

महाकुंभ की ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh News! महाकुंभ की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं महाकुंभ की नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!

Trending news