Multibagger Stock: ये शेयर तो गोली निकला, तीन साल में निवेशकों को झोली भरकर दिया रिटर्न
Medico Remedies Share: कंपनी का मार्केट कैप 729.60 करोड़ रुपये है. साल 2022 में 4 अगस्त को मेडिको रेमेडीज के शेयर 16.46 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. एक साल में यह इस शेयर का सबसे लो लेवल था.
Stock Market News: शेयर मार्केट में ऐसे कई शेयर्स हैं, जिन्होंने कम ही वक्त में निवेशकों को मालामाल कर दिया है. निवेशकों को इन शेयर्स से बंपर रिटर्न मिला है. इनमें से एक शेयर है फार्मा सेक्टर की नामी कंपनी मेडिको रेमेडीज का. एक साल से भी कम वक्त में इस शेयर ने 441 परसेंट का छप्परफाड़ रिटर्न निवेशकों को दिया है. अभी भी इस शेयर में तेजी जारी है.
90 रुपये से कम है भाव
इस शेयर का भाव फिलहाल 90 रुपये से भी कम है और निवेशकों में इसे खरीदने की रेस जारी है. बता दें कि बीते कारोबारी दिन यह शेयर बीएसई पर 87.92 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इस कंपनी का मार्केट कैप 729.60 करोड़ रुपये है. साल 2022 में 4 अगस्त को मेडिको रेमेडीज के शेयर 16.46 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. एक साल में यह इस शेयर का सबसे लो लेवल था. इसके बाद इस शेयर में तेजी आई है. पिछले 9 महीने में इस शेयर ने निवेशकों को बंपर मुनाफा दिया है. 11 अप्रैल को इस शेयर में 441 परसेंट का उछाल आया था और यह बढ़कर 89 रुपये के लेवल पर आ गया था. निवेशक उम्मीद जता रहे हैं कि आने वाले वक्त में इस शेयर में और तेजी आ सकती है. इसलिए अभी निवेशक इस शेयर को बेचने में जल्दबाजी नहीं कर रहे हैं.
2300 परसेंट का रिटर्न
मेडिको रेमेडीज के शेयर की बात करें तो पिछले तीन साल में इसने निवेशकों को 2300 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है. गुरुवार के दिन यह शेयर 87.92 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. एक दिन पहले की तुलना में इसमें 1.44 फीसदी की तेजी देखी गई. शुक्रवार को अंबेडकर जयंती होने के कारण शेयर मार्केट बंद था. अब निवेशक उम्मीद जता रहे हैं कि सोमवार के दिन इस शेयर में और ज्यादा उछाल देखने को मिल सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|