SRU Steels Limited स्टेनलेस स्टील प्रोडक्शन बिजनेस की एक कंपनी है. कंपनी का मुख्यालय नई दिल्ली में हैं. 1995 में स्थापित इस कंपनी ने 2010 में SRU Steels Limited के रूप में खुद को रीब्रांड किया था.
Trending Photos
Penny Stocks: पेनी स्टॉक्स छोटे निवेशकों के बीच काफी पॉपुलर हैं, क्योंकि इनकी कीमत कम होती है और बड़े मुनाफे की संभावना रहती है. हालांकि, इनमें निवेश जोखिम भरा होता है. ऐसा ही एक पेनी स्टॉक है- SRU Steels Limited. कंपनी के एक बड़े फैसले के बाद गुरुवार को शेयर में अपर सर्किट लगा है.
SRU Steels Limited स्टेनलेस स्टील प्रोडक्शन बिजनेस की एक कंपनी है. कंपनी का मुख्यालय नई दिल्ली में हैं. 1995 में स्थापित इस कंपनी ने 2010 में SRU Steels Limited के रूप में रीब्रांड किया था.
फंडरेजिंग की योजना पर चर्चा
कंपनी के स्टॉक में यह उछाल कंपनी की उस घोषणा के बाद आई है कि 13 जनवरी 2025 को होने वाली बोर्ड बैठक में फंडरेजिंग की योजना पर चर्चा की जाएगी. यह रकम अलग-अलग तरीकों से जुटाई जा सकती है, जैसे कि इक्विटी शेयर, कन्वर्टिबल इंस्ट्रूमेंट्स, और ग्लोबल डिपॉजिटरी रिसीट्स (GDRs) के जरिए.
SRU Steels Limited ने बताया है कि वह 47.95 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए कंपनी 4:1 के अनुपात में राइट्स इश्यू के तहत 10 रुपये के 47,951,400 इक्विटी शेयर जारी करेगी.
कंपनी के शुद्ध लाभ में 103% की बढ़ोतरी
वित्तीय वर्ष 24 में कंपनी ने 9.16 करोड़ रुपये की कमाई की. साल-दर-साल की तुलना की जाए तो यह 489.76% की वृद्धि थी. हालांकि, EBITDA में मामूली गिरावट देखी गई. वहीं, कंपनी का शुद्ध लाभ (PAT) 103% बढ़कर ₹0.07 करोड़ हो गया है.
हालांकि, अभी भी कंपनी का शेयर 52 वीक के पीक 15.20 रुपये से 47% कम है. सितंबर 2024 में कंपनी का शेयर 15 रुपये पार किया था. हालांकि, अक्टूबर 2024 के लोअर सर्किट के बाद से स्टॉक ने 41% की रिकवरी की है.