मिलिए इस शख्स से, 13 साल की उम्र में सेल्समैन, उधार के ₹10000 से खड़ा किया 32000 करोड़ का कारोबार
Ravi Modi Networth: रवि मोदी ने वेदांत फैशन के साथ एथनिक वियर में एक साम्राज्य का निर्माण कर दिया है. साल 2002 में कोलकाता से शुरू हुआ वेदांत फैशन आज Manyavar, Mohey, Manthan, Mebaz और Twamev जैसे लोकप्रिय ब्रांड संचालित करता है.
Manyavar Brand: एक ऐसा इंसान जिसने अपनी जिंदगी को जीरो से शुरू किया और आज वह हजारों करोड़ के कारोबार का मालिक है. ऐसा मुकाम हासिल करने के बाद जिंदगी के हर एक पल को जीने में मजा आता है. आज हम आपको ऐसे ही एक शख्स की कहानी बता रहे हैं, जो महज 13 साल की उम्र में सेल्समैन बन गया फिर उसने उधार के 10000 रुपये से अपने कारोबार की शुरुआत करके आज 33054 करोड़ का ब्रांड खड़ा कर दिया है. ऐसे इंसान की कहानी सुनने भर से आपका मन में भी कुछ कर गुजरने की चाहत जन्म कर जाती है.
एथनिक वियर में Manyavar एक बड़ा नाम
भारतीय शादियों और एथनिक वियर का गहरा रिश्ता है. एथनिक वियर में Manyavar एक बड़ा नाम है. Manyavar को छोटी सी दुकान से बड़े ब्रांड तक पहुंचाने के मामले में रवि मोदी (Ravi Modi) का नाम लिया जाता है. रवि मोदी ने अपनी कंपनी वेदांत फैशन के साथ एथनिक वियर में एक साम्राज्य का निर्माण किया है. साल 2002 में कोलकाता से शुरू हुआ वेदांत फैशन आज Manyavar, Mohey, Manthan, Mebaz और Twamev जैसे लोकप्रिय ब्रांड संचालित करता है.
सबसे अमीर शख्सियतों की लिस्ट में भी शामिल हुए
रवि मोदी की लीडरशिप में कंपनी ने नई ऊंचाइयों को छुआ और 2022 में आईपीओ (IPO) आने के साथ ही सफलता की कहानी लिख दी. इस उपलब्धि ने न केवल ब्रांड की प्रमुखता को मजबूत किया बल्कि मोदी को भारत के सबसे अमीर शख्सियतों की लिस्ट में भी शामिल कर दिया. रवि मोदी की एंटरप्रिन्योर जर्नी बहुत से नीचे से शुरू हुई. 13 साल की उम्र में उन्होंने अपने पिता के कपड़ों की दुकान में एक सेल्सपर्सन के तौर पर काम किया. यहां से उन्हें बिजनेस का शुरुआती अनुभव मिला. सालों बाद उन्होंने अपनी मां से 10,000 रुपये उधार लिए और अपना वेंचर शुरू किया.
शादी के कपड़ों के लिए एक जाना-पहचाना नाम
10000 रुपये की मामूली सी पूंजी से मोदी ने वेदांत फैशन की नींव रखी. इसकी शुरुआत करने के साथ ही उन्होंने ट्रेडिशनल वियर पर फोकस किया. उन्होंने पारंपरिक कपड़ों के निर्माण पर फोकस कर बड़े शहरों का रुख किया. इसके साथ ही उन्होंने Manyavar को नई ऊंचाई पर पहुंचाया. अब Manyavar इस मुकाम पर पहुंच गया कि शादी और फेस्टिव के कपड़ों के लिए यह एक जाना-पहचाना नाम बन गया है. मान्यवर (Manyavar) को मेन्स के कुर्तों, शेरवानियों, जैकेट और महिलाओं के लहंगे, साड़ियों और ड्रेस के लिए पहचाना जाता है.
मान्यवर के 248 शहरों में कुल 662 स्टोर
जब विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और कार्तिक आर्यन जैसे सितारों ने ब्रांड का एंडोर्समेंट किया तो इसकी लोकप्रियता और भी ज्यादा बढ़ गई. आज मान्यवर देशभर के 248 शहरों में 662 स्टोर और 16 इंटरनेशनल आउटलेट संचालित करती है. एथनिक फैशन के दम पर मान्यवर (Manyavar) ने ग्लोबली अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है. वेदांत फैशन का मार्केट कैप बढ़कर 32,000 करोड़ रुपये हो गया है. मोदी की नेट वर्थ में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है, जो कि बढ़कर 28,000 करोड़ रुपये (करीब 3 बिलियन डॉलर) पर पहुंच गई है.
अप्रैल 2023 तक वह देश के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 64वें नंबर पर हैं. हालांकि 2024 में वह इस लिस्ट में 96वें नंबर पर हैं. रवि मोदी ने कोलकाता में एक छोटी सी दुकान से शुरुआत की थी. उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी मेहनत की और नए-नए तरीके सोचे और बड़े लक्ष्य रखे. इसी वजह से आज उनका ब्रांड पूरी दुनिया में मशहूर है.