'बीवी को कब तक देखते रहोगे? हफ्ते में 90 घंटे करो काम', नारायण मूर्ति के बाद अब इस बिजनेसमैन के बयान पर मचा बवाल
Advertisement
trendingNow12594649

'बीवी को कब तक देखते रहोगे? हफ्ते में 90 घंटे करो काम', नारायण मूर्ति के बाद अब इस बिजनेसमैन के बयान पर मचा बवाल

SN Subrahmanyan: घर परिवार के साथ समय व्यतीत करने को बेकार बताते हुए उन्होंने कहा कि आप घर पर बैठकर क्या करते हैं? आप कितनी देर तक अपनी पत्नी को घूर सकते हैं?

'बीवी को कब तक देखते रहोगे? हफ्ते में 90 घंटे करो काम', नारायण मूर्ति के बाद अब इस बिजनेसमैन के बयान पर मचा बवाल

L&T Chairman SN Subrahmanyan: Infosys के नारायण मूर्ति के 70 घंटे के वर्क वीक के बयान के बाद अब L&T के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यन ने 90 घंटे काम करने की बात कहकर नई बहस छेड़ दी है. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में सुब्रमण्यन ने न केवल संडे को काम करने की वकालत की, बल्कि घर पर समय बिताने को भी बेकार बताया.

हद तो तब हो गई जब उन्होंने यह कह दिया कि "घर पर बैठकर क्या करोगे? बीवी को कितनी देर तक देखते रहोगे? या फिर बीबी अपने पति को कितनी देर तक देखती रहेंगी? ऑफिस जाओ और काम शुरू करो."

रविवार को भी काम करे कर्मचारीः सुब्रमण्यन

वीडियो देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होंने यह बातें इंटरनल मीटिंग में की हैं. वीडियो में यह देखा जा सकता है कि L&T के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यन से जब शनिवार को काम करने की अनिवार्यता को लेकर सवाल किया गया तो वो कहते हैं कि मुझे खेद है कि मैं  आपसे रविवार को काम नहीं करवा पा रहा हूं. अगर मैं आपसे रविवार को भी काम करवा सकता तो मुझे अधिक खुशी होगी, क्योंकि मैं रविवार को भी काम करता हूं."

घर परिवार के साथ समय व्यतीत करने को बेकार करार देते हुए उन्होंने कहा कि आप घर पर बैठकर क्या करते हैं? आप कितनी देर तक अपनी पत्नी को घूर सकते हैं? पत्नियां अपने पतियों को कितनी देर तक घूर सकती हैं? ऑफिस जाओ और काम करना शुरू करो." 

चीन के वर्क कल्चर को दिया उदाहरण

अपनी इस तर्क को सही साबित करने के लिए उन्होंने एक चीनी व्यक्ति का उदाहरण दिया जिसने अमेरिका से चीन के आगे निकलने की वजह ज्यादा काम के घंटे बताई. सुब्रमण्यन के मुताबिक, चीन के लोग 90 घंटे काम करते हैं, जबकि अमेरिका के लोग केवल 50 घंटे काम करते हैं. उन्होंने अपने कर्मचारियों से भी समान वर्क आवर को अमल में लाने की सलाह दी.

Trending news