Bharat Jain Networth: जब आप 'भ‍िखारी' शब्‍द के बारे में सुनते हैं तो ऐसे लोगों की तस्‍वीर आपकी आंखों के सामने बनने लगती है, जो बहुत मुश्‍क‍िल में अपनी गुजर-बसर करने को मजबूर हैं. ये लोग अपनी बुन‍ियादी जरूरतों के ल‍िए भी संघर्ष कर रहे होते हैं. अगर आपसे पूछा जाए क‍ि क्‍या आप दुन‍िया के सबसे मालदार भ‍िखारी के बारे में जानते हो तो शायद पहली बार में आपको ये सवाल ही मजाक‍िया लगे. लेक‍िन ऐसा है नहीं, आपको यह जानकर आश्‍चर्य होगा क‍ि कुछ लोग भीख मांगने को पेशे के तौर पर बदल चुके हैं. जी हां, इकॉनोमिक टाइम्स में प्रकाश‍ित खबर के अनुसार मुंबई के रहने वाले भरत जैन (Bharat Jain) देश ही नहीं बल्‍क‍ि दुन‍ियाभर के भ‍िखार‍ियों की ल‍िस्‍ट में टॉप पर हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

7.5 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति


र‍िपोर्ट के अनुसार, भरत जैन को अपने जीवन में आर्थिक द‍िक्‍कतों का सामना करना पड़ा. इस कारण वह अपने लाइफ में शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाए. इससे उन्‍हें ज‍िंदगी में परेशान‍ियों का सामना करना पड़ा. हालांक‍ि शादी के बाद आज वह दो बेटों के प‍िता हैं. दोनों बेटे भरत जैन के प्रयासों की बदौलत अपनी श‍िक्षा पूरी कर पाए. भरत जैन को इस पर गर्व है क‍ि वह भले ही अपनी एजुकेशन पूरी नहीं कर पाए, लेक‍िन उनके बेटों ने यह कर द‍िखाया है. मीड‍िया र‍िपोर्ट के अनुसार 7.5 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ, भरत जैन की हर महीने की आमदनली 60,000 से 75,000 रुपये के बीच है.


मुंबई में 1.2 करोड़ रुपये के दो फ्लैट
इकोनॉम‍िक टाइम्‍स की र‍िपोर्ट में बताया गया क‍ि भरत जैन के मुंबई में 1.2 करोड़ रुपये के दो फ्लैट हैं. उन्होंने ठाणे में दो दुकानों में इनवेस्‍ट क‍िया है, जिनसे 30,000 रुपये महीने का क‍िराया म‍िलता है. करोड़ों की प्रॉपर्टी होने के बावजूद, भरत जैन को अभी भी मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस या आजाद मैदान जैसी जगह पर भीख मांगते हुए देखा जा सकता है. अभी वह परेल में रहते हैं और उनके बच्चे कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ते थे. भरत जैन के परिवार के दूसरे मेंबर का स्टेशनरी स्टोर है.


54 साल के भरत जैन मुंबई में रहते हैं, वह प‍िछले 40 साल से ज्‍यादा समय से भीख मांग रहे हैं. उन्‍हें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशन (CSMT) या आजाद मैदान जैसी जगह पर भीख मांगने से हर द‍िन 2,000 से 2,500 रुपये तक की आमदनी होती है. हर हर द‍िन 10 से 12 घंटे काम करते हैं और कोई छुट्टी या ब्रेक नहीं लेते. वह मुंबई के पास परेल में अपनी पत्नी, दो बेटों, अपने भाई और पिता के साथ रहते हैं.