GST Revenue: जुलाई में सरकार की हुई बंपर कमाई, GST से खाते में आए इतने लाख करोड़ रुपये
GST News: मोदी सरकार की जुलाई महीने में जीएसटी से बंपर कमाई हुई है. सरकार को जीएसटी के जरिए 1,48,995 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कमाई हुई है, जो दूसरी सबसे ज्यादा है.
GST Revenue Collected: केंद्र की मोदी सरकार की जुलाई महीने में जीएसटी से बंपर कमाई हुई है. सरकार को जीएसटी के जरिए 1,48,995 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कमाई हुई है, जो दूसरी सबसे ज्यादा है. ये लगातार पांचवां महीना है, जब सरकार की जीएसटी से कमाई 1.40 लाख करोड़ से ज्यादा हुई है.
पिछले साल जुलाई में हुई थी इतनी कमाई
पिछले साल जुलाई महीने में सरकार की जीएसटी से 1,16,393 करोड़ की कमाई हुई थी. पिछले साल जुलाई महीने की तुलना में सरकार को इस बार 28 फीसदी से ज्यादा रेवेन्यू जीएसटी के माध्यम से मिला है. इससे पहले जून 2022 में जीएसटी के जरिए 1,44,616 करोड़, मई में 1,40,88 करोड़, अप्रैल में 1.68 लाख करोड़, मार्च में 1.42 लाख करोड़ रुपये के रेकॉर्ड स्तर पर था.
जुलाई 2022 के कुल आंकड़े में से, सीजीएसटी ₹25,751 करोड़ है, एसजीएसटी ₹32,807 करोड़ है, आईजीएसटी ₹79,518 करोड़ है (माल के आयात पर एकत्रित ₹41,420 करोड़ सहित) और उपकर ₹10,920 करोड़ है (माल के आयात पर एकत्र किए गए ₹995 करोड़ सहित) है.
वित्त मंत्रालय ने कहा कि यह कलेक्शन पूर्व में काउंसिल द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों को दर्शाता है. आर्थिक सुधार के साथ बेहतर रिपोर्टिंग का लगातार आधार पर जीएसटी राजस्व पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. जून 2022 के महीने में 7.45 करोड़ ई-वे बिल सृजित हुए, जो मई 2022 के 7.36 करोड़ से मामूली अधिक है.
इस बीच, जीएसटी काउंसिल की 47वीं बैठक में, सरकार ने आटा, पनीर और दही जैसी चीजों पर जीएसटी बढ़ाने का फैसला किया. नए रेट 18 जुलाई से लागू हो गए हैं. सरकार के इस फैसले फैसले से दूध, चावल, दही जीएसटी के दायरे में आ रहे हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर