PFRDA New Chairman: दीपक मोहंती बने PFRDA के नए अध्यक्ष, जानिए कितने लाख मिलेगी सैलरी और सुविधाएं
PFRDA: दीपक मोहंती इससे पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (Executive Director) रह चुके हैं और वह PFRDA के मेंबर के रूप में भी काम कर चुके हैं.
PFRDA Chairman: दीपक मोहंती (Deepak Mohanty) पेंशन फंड रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) के नए अध्यक्ष होंगे. सरकार की तरफ से दो महीने बाद इस पद पर मोहंती का चयन किया गया है. दीपक मोहंती इससे पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (Executive Director) रह चुके हैं और वह PFRDA के मेंबर के रूप में भी काम कर चुके हैं. इस नियुक्ति के साथ ही दीपक मोहंती ने सुप्रतिम बंद्योपाध्याय की जगह ली है. उनका कार्यकाल जनवरी 2023 में पूरा हो गया था.
65 वर्ष की आयु तक बने रहेंगे अध्यक्ष
केंद्र सरकार की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया कि पूर्व में पीएफआरडीए (PFRDA) के फुल टाइम मेंबर रह चुके दीपक मोहंती की अध्यक्ष के पद पर नियुक्त की जाती है. इससे पहले मोहंदी आरबीआई (RBI) के कार्यकारी निदेशक भी रह चुके हैं. मोहंती को अगस्त 2020 में तीन साल के लिए पीएफआरडीए मेंबर (आर्थिक) नियुक्त किया गया था. वह पीएफआरडीए चेयरमैन के पद पर 65 वर्ष की आयु तक बने रहेंगे.
अगर आप भी इस पद पर मिलने वाली सैलरी के बारे में सोच रहे हैं तो इसका भी जवाब जान लीजिए. मोहंती को पीएफआरडीए चेयरमैन के तौर पर हर महीने 4.50 लाख रुपये सैलरी मिलेगी. PFRDA का गठन साल 2003 में देश के पेंशन उद्योग को बढ़ावा देने, रेगुलेट करने और विकसित करने के मकसद से बनाया गया था. शुरू में इसे सरकारी कर्मचारियों के हिसाब से लागू किया गया था. लेकिन बाद में पीएफआरडीए की सेवाओं का विस्तार दूसरे नागरिकों के लिए भी किया गया.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे