Trending Photos
Jewar Airport Fuel Supply deal: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में बने जेवर एयरपोर्ट पर विमानों की ट्रायल रन का दौर जारी है. एयरपोर्ट बनकर तैयार है और माना जा रहा है कि इसी साल यहां से विमानों की उड़ान सेवा शुरू हो जाएगी. एयरपोर्ट पर फ्यूल सप्लाई के लिए भी बड़ी डील हो गई है. ये डील 30 सालों के लिए हुई है. जेवर एयरपोर्ट पर फ्यूल सप्लाई का ठेका एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) को दिया है. तेल कंपनी की ये डील अगले तीस सालों के लिए हुई है.
30 सालों के लिए मिला बड़ा ठेका
जेवर में बने नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फ्यूल सप्लाई का ठेका इंडियन ऑयल को मिला है. कंपनी इसके लिए एयरोपोर्ट परिसर में तीन जगहों पर ईंधन स्टेशन संचालित करेगी. इस डील को लेकर नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने कहा कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ मिलकर हम हवाई अड्डे पर सुचारू रूप से ईंधन सप्लाई को सुनिश्चित करेंगे. वहीं इंडियन ऑयल ने भी इस डील को लेकर खुशी जताते हुए कहा कि उनकी कोशिश होगी कि किसी भी मौसम में ईंधन सप्लाई में कोई कमी नहीं आनी पाएगी. इस डील के तहत कंपनी तीन जगहों पर फ्यूल पंप बनाएगी.
इन कंपनियों के साथ भी हुई डील
इंडियन ऑयल जहां फ्यूल सप्लाई करेगी तो वहीं टाटा पावर को एयरपोर्ट पर विंड और सोलर एनर्जी की सप्लाई का काम दिया गया है. वहीं एयरपोर्ट पर एयर टरबाइन फ्यूल की सप्लाई का जिम्मा भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड को मिला है. बता दें कि नोएडा एयरपोर्ट पर विमानों का ट्रायल रन जारी है. माना जा रहा है कि इसी साल अप्रैल से यहां विमानों का परिचालन शुरू हो जाएगा. इसके लिए सभी जरूरी गाइडलाइंस को फॉलो किया जा रहा है.