Make Money: हम कितना भी पैसे बचाने के बारे में सोचें लेकिन फिर भी जरूरत से ज्‍यादा पैसा खर्च हो जाता है. लेकिन आपको आज नहीं तो कल मनी सेविंग के बारे में सोचना ही होगा. अच्‍छा रहन सहन हो इसके अलावा भविष्‍य के लिए भी अच्‍छा खासा पैसा बचा सकें. इसके लिए आपको प्‍लानिंग करना चाहिए. भविष्‍य को लेकर कई योजना के बारें में हम आपको यहां बता रहे हैं कि आप कैसे अपने पैसे को बचा सकते हैं. इसके अलावा आप कम समय में पैसों को कहां निवेश करें. कई बार आपको दूसरों से पैसे मांगने की जरूरत पड़ जाती है. ऐसा ना करना पड़े इसके लिए अपनाएं ये टिप्‍स.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दूसरों से खूद को ना करें कभी कम्‍पेयर 


आप अपने आपको आस पड़ोस वालों से ऑफिस वालों से या अपने बैचमेट से तुलना करने की कोशिश ना करें. अपने आपको हम फॉरेन टूर और दूसरों की संपत्ति आदि से तुलना करने लगते हैं. जो बिल्‍कुल सही नहीं है. ऐसा करने के चक्‍कर में आप अधिक खर्च कर देते हैं और जरूरत से ज्‍यादा पैसे खर्च कर देते हैं. फिर एक ऐसा समय आता है जब आप सोचने लगते हैं काश मेरे भी बैंक अकाउंट में 10 करोड़ होते. तो फिर मेरी भी लाइफ सेट हो जाती. इंसान का मन पैसों से कभी नहीं भरता. कई बार आपको संतोष करना बहुत जरूरी है. अगर आप अपने पैसों को सही तरीके से खर्च करना चाहते हैं तो इन बातों का ध्‍यान जरूर रखें. कौन सा काम आपके जीवन को अच्छा बना सकते हैं. आपने अगर अभी तक इस बारे में नहीं सोचा है तो एक कागज लें और इसमें अगले पांच सालों के लिए अपना वेल्थ क्रिएशन का प्‍लान बनाएं. 


कंपाउंडिंग में पैसा इनवेस्‍ट करें, एक साथ मिलेगी मोटी रकम 


अगर आप भी वेल्थ क्रिएशन के बारे में सोच रहे हैं तो कंपाउंडिग यानी चक्रवृद्धि ब्याज सबसे अच्‍छे फैक्टर्स में से एक है.  एक रुपये से 10 रुपये बनाना किसी के लिए भी बड़ा टास्क हो सकता है. लेकिन अगर आप 26 पर्सेंट के रेट पर अगले 10 सालों के लिए अपने पैसे को हर साल कंपाउंड करते  हैं तो 10 सालों बाद आपको मोटी रकम मिल जाएगी. ऐसे समझिए गणित अगर आप 1 लाख रूपया 26 पर्सेंट की सालाना दर से 10 साल से अधिक की अवधि के लिए पैसा लगाते हैं तो आपका एक लाख रूपया दस साल में 10 लाख बन जाएगा. यह 10 लाख अगले 10 साल में एक करोड़ बन जाएंगे. एक करोड़ अगले एक दशक में 10 करोड़ में बदल जाएंगे. 10 करोड़ अगले 1 दशक में 100 करोड़ में बदल जाएंगे और ये 100 करोड़ अगले 10 साल में 1,000 करोड़ में बदल जाएंगे.  


क्या पैसा बनाना बहुत आसान है?


इनवेस्‍ट कर पैसे कमाना भी आसान नहीं है. आज ऐसे कई विकल्‍प मौजूद है जहां आप एक क्लिक पर स्टॉक, म्यूचुअल फंड, ईटीएफ, गोल्ड बॉन्ड, एफडी में निवेश कर सकते हैं. लेकिन, समस्‍या तब आती है जब आप बिना सोचे समझें निवेश कर देते हैं. क्‍योंकि इन सभी में निवेश करना जोखिम भर होता है. इसमें आपके पैसे डूब भी सकते हैं. इसलिए अगर आप जोखिम से बचना चाहते हैं तो आप वेल्थ क्रिएशन के स्लो, बोरिंग और सिस्टेमैटिक तरीके को भी फॉलो करके अच्छी वेल्थ क्रिएट कर कते हैं. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर