घूसकांड के बाद अडानी को एक और झटका, निगेटिव रेटिंग का मंडराया खतरा
उद्योगपति गौतम अडानी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. अमेरिका में रिश्वत और धोखाधड़ी के मामले में नाम आने के बाद आज अडानी समूह का मार्केट कैप 2.53 लाख करोड़ गिर गया. गौतम अडानी की संपत्ति 12 अरब डॉलर से अधिक गिर गई है.
Moody's on Adani Group: उद्योगपति गौतम अडानी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. अमेरिका में रिश्वत और धोखाधड़ी के मामले में नाम आने के बाद आज अडानी समूह का मार्केट कैप 2.53 लाख करोड़ गिर गया. गौतम अडानी की संपत्ति 12 अरब डॉलर से अधिक गिर गई है. वहीं अब ग्लोबल रेटिंग एजेंसी ने भी अडानी समूह की टेंशन बढ़ा दी है.
मूडीज ने कही बड़ी बात
अडानी समूह पर लगे आरोपों के बाद ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody's) ने भी बयान जारी किया है. रेटिंग एजेंसी ने कहा कि अडानी ग्रुप के खिलाफ चल रहे कानूनी मामलों का असर ग्रुप की क्रेडिट रेटिंग पर दिख सकता है. एजेंसी मूडीज रेटिंग्स ने कहा है कि वह गौतम अडानी पर लगे रिश्वतखोरी के आरोपों के मद्देनजर समूह की पूंजी जुटाने की क्षमता का आकलन करते समय इसकी संचालन व्यस्था पर गौर करेगी. मूडीज ने बृहस्पतिवार को कहा कि बंदरगाह से लेकर ऊर्जा क्षेत्र में कार्यरत अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ रिश्वतखोरी के मामले में अभियोग समूह की कंपनियों की साख की दृष्टि से नकारात्मक हैं.
अमेरिकी अभियोजकों ने गौतम अडानी पर कथित तौर पर सौर ऊर्जा अनुबंधों के लिए अनुकूल शर्तों के बदले भारतीय अधिकारियों को 25 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 2,100 करोड़ रुपये) से अधिक की रिश्वत देने की योजना का हिस्सा होने का आरोप लगाया है. मूडीज ने कहा, ‘‘अडानी समूह का आकलन करते समय हमारा मुख्य ध्यान समूह की कंपनियों की नकदी की जरूरतों को पूरा करने के लिए पूंजी तक पहुंचने की क्षमता और इसके कामकाज के संचालन पर रहेगा. इनपुट-भाषा