IPL 2025 Mega Auction: कब और कहां होगी ऑक्शन की LIVE Streaming, नीलामी में मुंबई इंडियन के निशाने पर होंगे ये प्‍लेयर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2524824

IPL 2025 Mega Auction: कब और कहां होगी ऑक्शन की LIVE Streaming, नीलामी में मुंबई इंडियन के निशाने पर होंगे ये प्‍लेयर

IND vs AUS Live Streaming: आईपीएल 2025 के लिए स्टेज सज चुका है. सऊदी अरब के जेद्दा में 18वें सीजन की नीलामी की जाएगी. इस बार की नीलामी बेहद खास है, क्योंकि तीन साल बाद मेगा ऑक्शन का आयोजित किया जाएगा. 

IND vs AUS Live Streaming

IND vs AUS Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के अगले सीजन के लिए मेगा ऑक्‍शन 24 और 25 नवंबर को साउदी अरब के जेद्दा में होगा. इससे पहले सभी फ्रेंचाइजी ने अपने रिटेन प्‍लेयर्स की लिस्‍ट जारी कर दी थी. आईपीएल 2025 के लिए स्टेज सज चुका है. 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में 18वें सीजन की नीलामी की जाएगी. इस बार की नीलामी बेहद खास है, क्योंकि तीन साल बाद मेगा ऑक्शन का आयोजित किया जाएगा. वहीं इस बार की ऑक्शन में कई सुपर स्टार खिलाड़ी भी हैं. इससे यह नीलामी और भी खास होने वाली है.

मुंबई इंडियंस ने 5 प्‍लेयर्स को रिटेन किया

जसप्रीत बुमराह (18 करोड़) सूर्यकुमार यादव (16.35 करोड़)

हार्दिक पांड्या (16.35 करोड़)

रोहित शर्मा (16.30 करोड़)

तिलक वर्मा (8 करोड़)

रोहित के जोड़ीदार की तलाश

मुंबई ने अपनी कोर टीम को बरकरार रखा है. अब ऑक्‍शन में हार्दिक पांड्या की कप्‍तानी टीम को तेज गेंदबाज, विकेटकीपर और ओपनर के साथ ही स्पिनर्स की दरकार होगी. आइए जानते हैं कि मेगाा ऑक्‍शन में किन प्‍लेयर्स पर दांव लगा सकती है. इसके साथ ही MI के पास एक राइट टू मैच कार्ड भी उपलब्‍ध है. ऐसे में फ्रेंचाइजी ईशान किशन पर इस कार्ड का इस्‍तेमाल कर सकती है.

ऋषभ पंत

मेगा ऑक्‍शन में मुंबई इंडियंस के साथ ही कई फ्रेंचाइजी की नजर ऋषभ पंत पर होगी. पंत विकेटकीपर के अच्‍छे विकल्प हैं. ऐसे में मुंबई पंत पर बड़ा दांव लगा सकती है.

युजवेंद्र चहल

हरभजन सिंह के संन्‍यास के बाद से ही मुंबई इंडियंस के पास बहुत अच्‍छे स्पिन विकल्‍प नहीं रहे हैं. ऐसे में जेद्दा में होने वाली नीलामी में मुंबई इंडियंस चहल के पीछे पड़ सकती है. चहल T20I में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं.

अर्शदीप सिंह

मुंबई ने एक‍ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को तो रिटेन किया है. ऐसे में मुंबई को एक और तेज गेंदबाज की दरकार होगी. ऐसे में मुंबई इंडियंस अर्शदीप सिंह को खरीदने का भरसक प्रयास कर सकती है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज के तहत खेले जाने वाले 5 मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज शुक्रवार को होने जा रहा है.जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया इस मुकाबले में उतरेगी जबकि ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व पैट कमिंस के पास है.भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 22 November से खेला जाएगा.

पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा

पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.  इस मुकाबले में भारतीय टीम अपने स्थायी कप्तान रोहित शर्मा के बिना ही उतरेंगे जो पिता बनने के कारण टीम से जुड़े नहीं हैं.  उनकी अनुपस्थिति में टीम की कमान उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह के कंधों पर होगी.

न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी करना आसान बिल्कुल नहीं होगा. खिलाड़ियों की इंजरी ने प्लेइंग इलेवन पर भी प्रभाव डाला है. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो उन पर पिछली दो हार का बदला लेने की बड़ी चुनौती होगी. 

पहला टेस्ट मुकाबला कब से खेला जाएगा (India vs Australia 1st Test Match Date)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मुकाबला शुक्रवार (22 नवंबर 2024) से खेला जाएगा. पहला टेस्ट मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा.  यह मैच जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में, जबकि पैट कमिंस ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान होंगे. 

भारत में LIVE टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पहले टेस्ट मैच का पहले टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले Test Match की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में कहां उपलब्ध होगी?
पहले टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Hot Star ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. अमेरिका में, यह विलो टीवी, यूनाइटेड किंगडम में प्रशंसक TNT स्पोर्ट्स पर मैच का मजा उठा सकते हैं. ऑस्ट्रेलियाई दर्शक फॉक्स क्रिकेट और कायो स्पोर्ट्स के जरिए मैच को लाइव देख सकते हैं.

 ये हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें-India And Australia Squads

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड,नाथन मैकस्वीनी, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्कॉट बोलैंड.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, अश्विन/सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रित बुमरा (कप्तान), मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.

Trending news