MP Berojgari Bhatta 2022: देशभर में महंगाई और बेरोजगारी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में नौकरियां मिलना मुश्किल हो गया. पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. ऐसे में देश के कई राज्य बेरोजगारों के लिए बेरोजगारी भत्ता दे रहे हैं. मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार भी बेरोजगार युवाओं की आर्थिक मदद करने के लिए उन्हें बेरोजगारी भत्ता दे रही है. अगर आप सरकार की इस योजना का फायदा लेना चाहते हैं तो इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. बेरोजगारी भत्ता से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी हम आपको बताने जा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हर महीने मिलेंगे 1500 रुपये


आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेरोजगारी भत्ता योजना 2022 को शुरू किया है. इस योजना के तहत राज्य के बेरोजगार लोगों को सरकार की तरफ से 1500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. ये भत्ता 21 से 35 साल तक के युवाओं को मिलता है. ये राशि तब तक दी जाती है, जब तक उनकी नौकरी न लग जाए. इस आर्थिक सहायता का इस्तेमाल बेरोजगार लोग नौकरी ढूंढने में और अपना जेब खर्च चलाने में कर सकते हैं.


कैसे कर सकते हैं अप्लाई? 


- महंगाई भत्ता के लिए अप्लाई करने के लिए एमपी रोजगार पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट https://mprojgar.gov.in/ पर जाना होगा.
- होम पेज पर आपको एप्लीकेंट्स के ऑप्शन के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब यहां सभी जरूरी जानकारियां देनी होगी.
- सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अटैच करना होगा.
- इसके बाद user-id और पासवर्ड डालना होगा साथ ही कैप्चा कोड भरना होगा.
- कैप्चा कोड भरने के बाद सबमिट करना होगा.


इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत


- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- 12 वीं की मार्कशीट
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- बैंक डिटेल्स
- विकलांगता पहचान पत्र (if applicable)


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर