Lotus Chocolate Company Share Price: मुकेश अंबानी के घर जब से नई बहू के पैर पड़े हैं उनके दोनों हाथ घी में हैं. हर द‍िन अंबानी पर‍िवार के ल‍िए कोई न कोई खुश करने वाली खबर आ रही है. अब र‍िलायंस इंडस्‍ट्रीज से जुड़ी एक और कंपनी के शेयर में जबरदस्‍त तेजी देखी जा रही है. पहले तो यह शेयर मार्केट में एक आम स्‍टॉक की तरह लग रहा था. लेकिन अब इसके आंकड़ों ने सबको चौंका द‍िया है. मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) की सब्सिडियरी लोटस चॉकलेट के स्‍टॉक ने शेयर बाजार में धूम मचा दी है. कंपनी के स्‍टॉक की तरफ से म‍िल रहे र‍िटर्न को देखकर हर कोई यही कह रहा है अब न‍िवेशकों को दलिद्दर दूर हो गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक साल के दौरान 250% का जबरदस्त मुनाफा


कंपनी के शेयर खरीदने वाले लोगों को पिछले एक साल के दौरान 250% का जबरदस्त मुनाफा हुआ है. जुलाई महीने में ही शेयर की कीमत 75% तक चढ़ गई है. लोटस चॉकलेट कंपनी (Lotus Chocolate Company) रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) के अंतर्गत आती है. यह कंपनी चॉकलेट और कोको प्रोडक्‍ट तैयार करती है. इसकी शुरुआत 1989 में हुई थी और 1992 में इसने काम करना शुरू किया. शुरुआत के बाद से कंपनी ज्‍यादा कुछ खास नहीं कर पाई. लेक‍िन 24 मई, 2023 को आरसीपीएल (RCPL) ने इसे खरीद लिया. तब से लेक‍र लोटस चॉकलेट ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries) और नेस्ले इंडिया (Nestle India) जैसी द‍िग्‍गज कंपनियों से कड़ी टक्कर ले रही है.


यह भी पढ़ें: एक झटके में अडानी के खाते में आए 8300 करोड़, कहां से हो रही है इतनी बंपर कमाई?


व‍ित्‍तीय पर‍िणामों में भी लगातार तेजी देखी जा रही
कंपनी की कुछ नया करने की कहानी सिर्फ बाजार में ही नहीं बल्कि इसके व‍ित्‍तीय पर‍िणामों में भी देखी जा रही है. वित्तीय वर्ष 2025 की पहली तिमाही में लोटस चॉकलेट का नेट प्रॉफिट पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 4700.87% बढ़ गया और रेवेन्यू में 337.4% बढ़ गया. खासकर कंपनी की नेट प्रॉफिट 19.60 लाख से बढ़कर 9.41 करोड़ रुपये हो गई और रेवेन्यू 32.31 करोड़ रुपये से बढ़कर 141.3 करोड़ रुपये हो गया. इन सबका असर कंपनी के शेयर की कीमत में भी देखने को म‍िल रहा है. ज‍िसका सीधा फायदा न‍िवेशकों ने उठाया है.


लगातार 9 द‍िन से लग रहा अपर सर्क‍िट
सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन लोटस चॉकलेट का शेयर 5% चढ़कर 1086.80 रुपये पर बंद हुआ. मंगलवार को भी शेयर में बाजार खुलते ही अपर सर्क‍िट लग गया और यह 5 प्रत‍िशत की तेजी के साथ 1141 रुपये पर पहुंच गया. शेयर में तेजी का यह लगातार नौंवा द‍िन है. न‍िवेशक मुकेश अंबानी के इस स्‍टॉक को लेकर काफी उत्‍साह‍ित द‍िखाई दे रहे हैं. 'चकल्स' का प्रमुख ब्रांड लोटस चॉकलेट बच्चों का काफी पसंदीदा है.


यह भी पढ़ें: किताबें पढ़ने का भी शौक रखते हैं अंबानी... नहीं भाते देसी राइटर, जानें भारतीय बिलियनर की पसंद


शेयर का हाल
मंगलवार को लगातार नौवे कारोबारी सत्र में शेयर में अपर सर्क‍िट लगा है. शेयर का 52 हफ्ते का लो लेवल 213 रुपये है. इसका हाई लेवल 1,141 रुपये है. शेयर में तेजी के साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1,465 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. 10 रुपये के फेस वैल्‍यू वाला यह शेयर प‍िछले साल 31 जुलाई को 298 रुपये पर था. यह तेजी भी शेयर में मुकेश अंबानी की डील के बाद आई थी. उसके बाद से कंपनी का शेयर लगातार बढ़ रहा है.