Reliance New Plan: देश की सबसे बड़ी कंपनी, 10 लाख करोड़ के मार्केट कैप वाली रिलायंस सिर्फ पेट्रोकैमिकल, टेलीकॉम या फिर रिटेल बिजनेस तक ही सीमित नहीं है. जिस कंपनी को धीरूभाई अंबानी ने अपने विजन के साथ देश ती सबसे बड़ी कंपनी बना दी. अब उस कंपनी को मुकेश अंबानी ग्लोबल स्तर पर पहुंचा रहे हैं. कंपनी का एक्सपेंशन तेजी से चल रही है. मुकेश अंबानी के तीनों बच्चों ने बिजनेस की कमान संभाल ली है और तेजी से इस फैला रहे है.  आकाश अंबानी रिलायसं जियो को नई ऊंचाईओं पर पहुंचा रहे हैं तो वहीं ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल को नई बुलंदियों की ओर बढ़ा रही है. रिलायंस एजीएम में मुकेश अंबानी ने कंपनी को लेकर जो विजन और नए प्लान बताए, उसे लेकर लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.  वहीं ईशा अंबानी ने जिस सेगमेंट में अपने पैर पसाने की बात कही है, उसने टाटा समेत कई प्रतिद्वंदी कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है मुकेश अंबानी का प्लान  


मुकेश अंबानी ने एजीएम में कहा कि उनकी एनबीएफसी कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेस जल्द ही आम लोगों को होम लोन देने का प्लान बना रही है. कंपनी इस दिशा में अपने फाइनल स्टेज पर पहुंच चुकी है. कंपनी ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है. रिलायंस की जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) जियो फाइनेंशियल सर्विसेस लिमिटेड ने इस ऐलान को लेकर कहा कि वह जल्द ही लोगों को होम लोन सर्विस देने लगेगी. इसे टेस्टिंग के तौर पर शुरू किया गया है. होम लोन के अलावा जियो प्रॉपर्टी पर लोन और सिक्योरिटीज पर लोन जैसे कई सर्विसेस लॉन्च करेगी. जियो के इस ऐलान से तमाम बैंकों को कड़ी टक्कर मिलेगी. लोगों लोन के लिए बैंकों के चक्कर काटने पड़ते हैं. रिलायंस के इस सेक्टर में आने से बैंकों की प्रतिस्पर्धा बढ़ जाएगी.  


ईशा बढ़ाएंगी टाटा की टेंशन 


वहीं दूसरी ओर मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने रिलायंस रिटेल को लेकर बड़ा ऐलान किया. रिलायंस रिटेल की नॉन-एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर ईशा अंबानी  ने रिटेल बिजनेस को लेकर अपनी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया. ईशा ने कहा कि जल्द ही रिलायंस रिटेल एक क्यूरेटेड डिजाइन-आधारित फॉर्मेट के साथ लग्जरी ज्वेलरी सेगमेंट में एंट्री करने वाली है.  उन्होंने कहा कि कंपनुी जल्द ही ज्वेलरी में, क्यूरेटेड डिजाइन बेस्ट फॉर्मेट के साथ-साथ लग्जरी ज्वेलरी सेगमेंट की शुरुआत करने वाली है. इसके साथ ही ईशा अंबानी ने अपने इस कदम से टाटा के कैरेटलेन और दूसरे ज्वेलरी ब्रांड को चुनौती दे दी है. रिलायंस के इस कदम से टाटा और दूसरी कंपनियों की टेंशन बढ़ना लाजमी है. बता दें कि टाटा का कैरेटलेन (CaratLane) ब्रैंड पहले से इस सेगमेंट में है. साल 2008 में स्थापित कैरेटलेन की पैरेंट कंपनी टाइटन है. इस कंपनी की 100 से अधिक शहरों में मजबूत उपस्थिति है और 270 से अधिक रिटेल स्टोर हैं. अब रिलायंस के इस सेगमेंट में आने से उसे बड़ी प्रतिस्पर्धा मिलेगी.