Rahul Gandhi: संसद परिसर में गुरुवार की सुबह हुई धक्का-मुक्की वाली सियासत अब तेज होती जा रही है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अब राहुल गांधी पर निशाना साधा है.
Trending Photos
संसद के शीतकालीन सत्र में हर दिन जबरदस्त हंगामा हो रहा है. गुरुवार की सुबह संसद परिसर में धक्का-मुक्की वाली सियासत भी देखने को मिली, दरअसल, धक्का-मुक्की के दौरान ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी और यूपी के फर्रुखाबाद मुकेश राजपूत घायल हो गए, दोनों सांसदों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर धक्का मारने का आरोप लगाया है. इसके बाद बीजेपी और कांग्रेस के सांसद आमने-सामने आ गए, वहीं केंद्रीय मंत्री ज्यतिरादित्य सिंधिया ने भी सोशल मीडिया के जरिए राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है.
सिंधिया ने उठाया धक्का-मुक्की का मुद्दा
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा 'नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा संसद परिसर में की गई धक्का- मुक्की में भाजपा के वरिष्ठ सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत जी का चोटिल होना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है, अराजकता एवं अहंकार ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं को इस तरह से जकड़ लिया है कि वह इस निंदनीय घटना पर खेद जताने के बजाय उल्टा भाजपा सांसदों पर आरोप मढ़ने की कोशिश कर रहे हैं.'
ये भी पढ़ेंः MP विधानसभा में 9 घंटे धरने पर बैठे रहे BAP पार्टी के MLA, मंत्री के समझाने पर उठे
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा 'लोकतंत्र के मंदिर में इस असंवेदनशील आचरण से यह उजागर हो चुका है कि राहुल जी की 'मोहब्बत की दुकान' में सिर्फ नफरत और हिंसा का सामान ही बिकता है. संसद की गरिमा एवं मर्यादा को ठेस पहुंचाने वाले इस कृत्य के लिए नेता प्रतिपक्ष को देश की जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए.' बता दें कि सिंधिया के अलावा बीजेपी के दूसरे सांसदों ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा है. वहीं कांग्रेस के सांसद इस मामले में बीजेपी को घेरने में लगे हैं. ऐसे में संसद में आज जमकर बवाल होता दिख रहा है.
कैसे शुरू हुई संसद परिसर में धक्का-मुक्की वाली सियासत
दरअसल, मामला बाबा साहब आंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान के विरोध में कांग्रेस पार्टी के सांसदों के प्रदर्शन से जुड़ा है. कांग्रेस के सांसद प्रोटेस्ट कर रहे थे. इसी दौरान बीजेपी के सांसदों ने भी कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन शुरू किया. गुरुवार सुबह 10 बजकर 40 मिनट के आसपास कांग्रेस के सांसद प्रोटेस्ट करते हुए संसद के मकर द्वार तक आ गए थे, इसी दौरान बीजेपी के सांसद भी मकर द्वार पर थे. दोनों पार्टियों के सांसद एक दूसरे के ठीक सामने आ गए. दोनों तरफ से जमकर बयानबाजी होने लगी. करीब 20 मिनट तक यह घटनाक्रम चलता रहा. इसी दौरान कांग्रेस और बीजेपी के सांसदों ने एक दूसरे को रोकने का आरोप लगाया. बीजेपी के सांसद प्रताप सारंगी का आरोप है कि राहुल गांधी के धक्का मारने से वह गिर गए और घायल हो गए जबकि बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत भी घायल हो गए. वहीं कांग्रेस के सांसद केसी वेणुगोपाल का कहना है कि बीजेपी सांसदों ने राहुल गांधी को घेर लिया था और उन्हें जानबूझकर रोका था.
ये भी पढ़ेंः प्रदेश के विकास के लिए कांग्रेस वापस देगी अपनी तनख्वाह, नेता प्रतिपक्ष का प्रस्ताव