Reliance: मुकेश अंबानी का जलवा, रिलायंस का मार्केट कैप ₹20 लाख करोड़ के पार, बनी देश की नंबर-1 कंपनी
Mukesh Ambani : एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी ने बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. अंबानी पहले खुद देश के नंबर 1 अमीर कारोबारी बने तो अब उनकी कंपनी देश की नंबर 1 कंपनी बन गई है. रिलायंस इंडस्ट्रीज का दबदबा कायम है.
Reliance Industries :एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी ने बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. अंबानी पहले खुद देश के नंबर 1 अमीर कारोबारी बने तो अब उनकी कंपनी देश की नंबर 1 कंपनी बन गई है. रिलायंस इंडस्ट्रीज का दबदबा कायम है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक बार फिर से देश की टॉप कंपनी बन गई है. कंपनी का मार्केट कैप 20 लाख करोड़ रुपए के पार निकल गया है. इस मुकाम को हासिल करने वाली ये भारत की पहली कंपनी है. रिलायंस के शेयरों ने जबरदस्त उछाल हासिल किया और कंपनी के शेयर 2,958 रुपए के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं.
भारत की नंबर 1 कंपनी
पिछले दो हफ्तों में रिलायंस के शेयरों में लगातार उछाल आता रहा है. बीते पांच सालों में कंपनी का मार्केट कैप दोगुना हो गया है. अगस्त 2005 में रिलायंस का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये था, जो साल 2017 में बढ़ाकर 5 लाख करोड़, नवंबर 2019 में बढ़कर 10 लाख करोड़ रुपये सितंबर 2021 में 15 लाख करोड़ रुपये और अब फरवरी 2024 में 20 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है.
टॉप 5 में कौन-कौन सी कंपनी
रिलायंस जो ऑयल से लेकर टेलीकॉम और रिटेल सेक्टर में दबदबा बनाए हुए है, इस मामले में देश की नंबर 1 कंपनी है. इसके बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), एचडीएफसी बैंक का नंबर आता है.
कंपनी का नाम | मार्केट कैप ( रुपये में) |
रिलायंस इंडस्ट्रीज | 20 लाख करोड़ |
टीसीएस | 14.95 लाख करोड़ |
एचडीएफसी बैंक | 10.56 लाख करोड़ |
आईसीआईसीआई बैंक | 6.98 लाख करोड़ |
इंफोसिस | 6.97 लाख करोड़ |
मुकेश अंबानी के पास कितनी दौलत?
हाल ही में आए एक्सिस बैंक की प्राइवेट बैंकिंग यूनिट बरगंडी प्राइवेट और हुरुन इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रिलायंस को सबसे वैल्यूएबल कंपनी माना है. ये लगातार तीसरा साल है जब इस लिस्ट में रिलायंस सबसे ऊपर है. इस लिस्ट में जिन तीन कंपनियों को शामिल किया गया है, उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ऊपर है. अगर मुकेश अंबानी के नेटवर्थ को देखें तो फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट के अनुसार मुकेश अंबानी का नेटवर्थ 9.38 लाख करोड़ रुपए है. वो भारत और एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति हैं.