Mukesh Ambani Reliance: देश के बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुनाफे में पांच प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की ओर से चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के रिजल्ट के मुताबिक, कंपनी के समेकित शुद्ध लाभ में 4.78 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है जिससे मुनाफा घटकर 16,578 करोड़ रुपये आ गया है. पिछले साल इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 17,394 करोड़ रुपये था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी की ओर से शेयर बाजार को दी गई जानकारी में के मुताबिक, मुख्य रूप से तेल रिफाइनरी और पेट्रोरसायन कारोबार के कमजोर प्रदर्शन से कंपनी का मुनाफा घटा है. कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 16,563 करोड़ रुपये यानी 24.48 रुपये प्रति शेयर रहा.


कंसोलिडेटिड राजस्व में मामूली बढ़ोतरी


एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 17,394 करोड़ रुपये यानी 25.71 रुपये प्रति शेयर था. रिलायंस इंडस्ट्रीज की कुल आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 2.4 लाख करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 2023-24 की सितंबर तिमाही में 2.38 लाख करोड़ रुपये थी. 


इस दौरान रिलायंस ने ₹2,58,027 करोड़ ($30.8 अरब) का कंसोलिडेटिड राजस्व दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 0.8% अधिक है. कंपनी का कंसोलिडेटिड EBITDA साल-दर-साल 2.0% घटकर ₹43,934 करोड़ ($5.2 अरब) रहा. लेकिन डिजिटल सेवाओं के मज़बूत योगदान की वजह से O2C व्यवसाय में कमजोरी की भरपाई हो गई.


जियो से हो रही बंपर कमाई


वहीं, इस तिमाही में जियो प्लेटफॉर्म्स का EBIDTA साल-दर-साल 17.8% बढ़कर ₹15,931 करोड़ हो गया है. Jio का शुद्ध लाभ 23.4% साल-दर-साल बढ़कर ₹6,539 करोड़ हो गया जो एक नया रिकॉर्ड है. इस तिमाही के अंत में जियो का ग्राहक आधार 47 करोड़ 88 लाख रह, जो साल-दर-साल 4.2% अधिक था. हालांकि, टैरिफ वृद्धि के बाद सीमित मात्रा में सिम-कंसोलिडेशन देख गया.


जियो शेयरहोल्डर्स को मजबूत रिटर्न देने के लिए प्रतिबद्धः आकाश अंबानी


रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने इस दौरान कहा कि जियो ने शुरुआत से ही अपने ग्राहकों और शेयरधारकों के समग्र लाभ के लिए डीप-टेक इनोवेशन पर ध्यान केंद्रित किया है. भारत के डिजिटल परिदृश्य में जियो ट्रू5जी और जियोएयरफाइबर द्वारा किए जा रहे व्यापक परिवर्तन इसी दृष्टिकोण का प्रमाण हैं. जियो शेयरधारक को मजबूत रिटर्न देने के लिए प्रतिबद्ध है और चालू तिमाही में इसने शानदार वित्तीय प्रदर्शन किया है.