Multibagger Stock: शेयर मार्केट (Share Market) में कई स्टॉक्स ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) दिया है. आज हम आपको एक ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसकी कीमत 9 रुपये से लेकर 254.55 रुपये के लेवल तक पहुंच गई है. यह एक व्हिस्की मेकर कंपनी का स्टॉक है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस शेयर ने निवेशकों को सिर्फ 3 साल में मल्टीबैगर रिटर्न दे दिया है. 19 अक्टूबर, 2020 को Piccadily Agro Industries Ltd का शेयर 9 रुपये के लेवल पर था और आज यानी 23 अक्टूबर 2023 को इस कंपनी का शेयर 254.55 के लेवल पर है.  


एक महीने में 124 फीसदी बढ़ा स्टॉक 


एक महीने पहले इस कंपनी के शेयर की कीमत 113.70 रुपये के लेवल पर थी. एक महीने में इस कंपनी का स्टॉक 123.88 फीसदी बढ़ गया है. इस अवधि में शेयर की कीमत में 140.85 रुपये की तेजी देखने को मिली है. 


6 महीने में 435 फीसदी बढ़ा स्टॉक


इसके अलावा अगर पिछले 6 महीने की बात की जाए तो इस अवधि में कंपनी का स्टॉक 435.11 फीसदी बढ़ा है. 6 महीने पहले कंपनी का शेयर 47.57 रुपये के लेवल पर था. 6 महीने की अवधि में ये स्टॉक 206.98 फीसदी बढ़ा है. 


कितना है शेयर का RSI?


टेक्निकल बात करें तो पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 76.5 पर है, जो दर्शाता है कि स्टॉक ओवरबॉट ज़ोन में कारोबार कर रहा है. पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज के शेयर 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ज्यादा पर ट्रेड कर रहे हैं.


क्या है कंपनी का कारोबार?


पिकैडिली एग्रो लिमिटेड (Piccadily Agro Industries) की व्हिस्की की सप्लाई और सेल भारत के करीब 19 राज्यों में होती है. इसके अलावा यह कंपनी 17 देशों में उपलब्ध है. पिकैडिली डिस्टिलरीज के इस व्हिस्की ब्रांड को साल 2021 में हरियाणा में पहली बार लॉन्च किया था. इस कंपनी का प्लांट हरियाणा में है. इसके अलावा कंपनी शुगर के कारोबार में भी लगी हुई है. कंपनी शुगर और डिस्टिलरी सेगमेंट में कारोबार करती है. 


(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)