Multibagger Stock To Buy: शेयर बाजार में निवेश करना जोखिम भरा होता है, लेकिन यहां रिटर्न भी जबरदस्त मिलता है. कई शेयर्स अपने निवेशकों के ऊपर धन की वर्षा कर देते हैं. ऐसे में निवेशकों की नजर हमेशा ही शेयरों पर बनी रहती है. इसी क्रम में एक बैंक के शेयर ने कमाल कर दिखाया है.  चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में फेडरल बैंक का शुद्ध लाभ 63.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 601 करोड़ रुपये रुपये पर पहुंच गया, जिसके बाद इसके शेयरों को खरीदने की होड़ मच गई. दक्षिण भारत के इस बैंक ने एक साल पहले की अवधि में भी 367 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. यानी बैंक क शेयर में आगे भी संभावनाएं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अप्रैल-जून तिमाही में बंपर लाभ 


अप्रैल-जून तिमाही में फेडरल बैंक ने शानदार मुनाफा कमाया है. इस बीच फेडरल बैंक का शेयर भाव 1.54% बढ़कर बंद हुआ. इस समय बीएसई इंडेक्स पर इस शेयर का भाव 98.80 रुपये है, जबकि इसका मार्केट कैपिटल 20,774.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. बैंक ने बताया है कि बीती तिमाही के दौरान बैंक के फंसे कर्ज के लिए अलग रखी गई पूंजी में भी कमी हुई है. वहीं, इस तिमाही के दौरान इस बैंक की शुद्ध ब्याज आय 13.1 प्रतिशत बढ़कर 1,605 करोड़ रुपये हो गई.


शेयर खरीदने की मची होड़ 


आपको बता दें कि इस अवधि में बैंक ने 16 प्रतिशत की अग्रिम वृद्धि दर्ज की है और शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.22 प्रतिशत हो गया. इसके सह ही आपको बता दें कि बीती तिमाही के दौरान बैंक की अन्य आय 30.2 प्रतिशत घटकर 453 करोड़ रुपये रह गई. बैंक का परिचालन लाभ भी 14.1 प्रतिशत घटकर 973 करोड़ रुपये रह गया. इतना ही नहीं, ओस बैंक की अप्रैल-जून, 2022 में कुल पूंजी 14.57 प्रतिशत रही, जो तीन महीने पहले 15.77 प्रतिशत और एक साल पहले की अवधि में 14.64 प्रतिशत रही थी. लेकिन इस तिमाही के नतीजों के बाद इस बैंक के शेयर खरीदने के लिए निवेशकों में मारामारी चल रही है.