Captain Pipes share price: कैप्टन पाइप्स (Captain Pipes) का शेयर पिछले चार साल में तेजी से ऊपर गया. कंपनी का कारोबार बढ़ने के साथ ही शेयर भी चढ़ा. लेकिन पिछले साल यह ऑल टाइम हाई पर जाने के बाद नीचे आ गया.
Trending Photos
Multibagger Stock: शेयर बाजार की चाल भी निराली है, आपका दांव सही बैठ गया तो आप लाखपति से करोड़पति और दांव चूका तो करोड़पति से लखपति बनने में भी देर नहीं लगती. पिछले कुछ सालों में एक नहीं कई पेनीस्टॉक हैं शेयर मार्केट में जबरदस्त रिटर्न दिया है. आज एक ऐसी ही पेनास्टॉक के बारे में आपको बता रहे हैं, उसका नाम है कैप्टन पाइप्स (Captain Pipes), यह पीवीसी पाइप बनाने वाली दिग्गज कंपनी है. इस कंपनी के शेयर में पिछले कुछ साल में बहुत तेजी से बढ़ोतरी हुई है.
शेयर खरीदने वालों को जबरदस्त फायदा
इसका सीधा सा मतलब है कि कैप्टन पाइप्स (Captain Pipes) के शेयर खरीदने वालों को जबरदस्त फायदा हुआ है. चार साल पहले इस कंपनी का शेयर महज 65 पैसे का था. लेकिन अब इसके शेयर की कीमत बढ़कर 19 रुपये हो गई है. इस तरह शेयर में चार साल के दौरान ही 2800 प्रतिशत से ज्यादा का इजाफा हुआ है. इस दौरान कंपनी के शेयर में हर साल कुछ न कुछ बढ़ोतरी देखने को मिली है. साल 2021 में शेयर 345 प्रतिशत चढ़ा, इसके बाद 2022 में 427 प्रतिशत और 2023 में इसमें 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई.
कैसे हुए एक लाख के 28 लाख
चार साल पहले एक समय वो था जब कैप्टन पाइप्स का शेयर 65 पैसे का था. उस समय यदि किसी निवेशक ने एक लाख रुपये निवेश किये होंगे तो उसे उस समय 153,846 यूनिट मिली होंगी. लेकिन बुधवार (8 जनवरी) को शेयर 18.98 रुपये पर बंद हुआ है. इस तरह 153,846*18.98=2,919,997 रुपये के हो गए. लेकिन इसके लिए जरूरी यह है कि निवेशक ने इस दौरान अपने शेयरों की बिक्री नहीं की हो और निवेश बना रहे दिया हो.
शेयर का ऑल टाइम हाई
मई 2023 में शेयर ने 35 रुपये का आंकड़ा पार कर 36 रुपये का ऑल टाइम हाई लेवल टच किया था. हालांकि, इसके बाद शेयर में भारी मुनाफा वसूली देखी गई और इसमें गिरावट आई. मौजूदा समय में शेयर का 52 वीक का लो प्राइस 14.01 रुपये और इस ही अवधि का हाई प्राइस 24.50 रुपये है.
क्या करती है कंपनी
कैप्टन पाइप्स किसानों के लिए और घरों में पानी की सप्लाई के लिए यूज होने वाले पीवीसी पाइप और उनकी फिटिंग से जुड़े अलग-अलग सामाना बनाती है. इनमें खेतों में पानी पहुंचाने के लिए यूज होने वाले पाइप, प्रेशर वाले पाइप और उनकी फिटिंग भी शामिल है. इसके अलावा, कंपनी घरों में पानी की सप्लाई के लिए यूज होने वाले पीवीसी पाइप, सीपीवीसी पाइप और एसडब्ल्यूआर पाइप और उनकी फिटिंग भी बनाती है. पिछले कुछ सालों में कैप्टन पाइप्स ने अपने बिजनेस को तेजी से बढ़ाया है.
इसके अलावा, कंपनी ने सोलर एनर्जी और ग्रीनहाउस सेक्टर में भी काम शुरू किया है. सरकार की तरफ से इन सेक्टर को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे कंपनी को फायदा हो रहा है. हाल ही में कंपनी ने 20.6 करोड़ रुपये जुटाने का फैसला किया है. कंपनी के बोर्ड ने निवेशकों को 1,25,00,000 शेयर 16.5 रुपये प्रति शेयर की दर से देने की मंजूरी दी है. शेयरहोल्डर्स की ईजीएम 23 जनवरी, 2025 को होने वाली है. इस बैठक में शेयरहोल्डर को इस फैसले के बारे में बताया जाएगा और उनकी मंजूरी ली जाएगी.
(डिस्क्लेमर: जी न्यूज की तरफ से किसी भी प्रकार के शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं दी जाती. किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से संपर्क करें.)