Multibagger Stock 2022: 28 रुपये वाले स्टॉक ने बनाया करोड़पति, 1 लाख के बन गए 1.29 करोड़: क्या आपने खरीदे ये शेयर
Multibagger stock 2022: आज हम ऐसे ही एक कमाल के शेयर (Multibagger stock) के बारे में बता रहे हैं जिसने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया. यह शेयर है बालाजी एमाइंस (Balaji Amines). यह मल्टीबैगर स्टॉक 28.42 रुपये से बढ़कर 3673 रुपये प्रति स्तर हो गया है.
नई दिल्ली: दमदार कमाई के लिए शेयर बाजार एक मात्र और जबरदस्त विकल्प है. आजकल शेयर मार्केट से निवेशकों की खूब कमाई हो (earning money from stock market) रही है. शेयरधारकों को बंपर रिटर्न (stock return) मिल रहा है. कई पेनी स्टॉक्स ने निवेशकों को मालामाल किया है. इसी क्रम में आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसने 15 साल में अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है.
बालाजी एमाइंस (Balaji Amines) एक ऐसा स्टॉक है जिसकी कीमत अब 3672.95 रुपये प्रति शेयर पहुंच गई है. जबकि इस रासायनिक स्टॉक (Chemical stock) की कीमत 05 अप्रैल 2007 को NSE पर महज 28.42 रुपये प्रति शेयर थी. यानी कि जिन निवेशकों ने इस शेयर को खरीदे और धैर्य बनाए रखा उन्हें बंपर रिटर्न मिला है.
शेयर प्राइस हिस्ट्री
इस शेयर का रिकॉर्ड चेक करें तो पिछले एक महीने में इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 3220 रुपये से छलांग लगा कर 3673 रुपये हो गया है.यानी बस इतने ही दिन में लगभग 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. पिछले 6 महीनों में, बालाजी एमाइन्स के शेयर की कीमत लगभग 2900 रुपये से बढ़कर 3673 रुपये हो गई है, जो इस अवधि में लगभग 27 प्रतिशत बढ़ा है.
ये भी पढ़ें- आपके EPF में हो जाएगी 66 परसेंट की बढ़ोतरी! करोड़पति बनकर होंगे रिटायर, जानिए सरकार का नया नियम
इस शेयर ने दिए धमाकेदार रिटर्न
वहीं पिछले एक साल का रिकॉर्ड देखें तो इस स्टॉक की कीमत 1163 से बढ़कर 3673 रुपये पर पहुँच गई है. यानी लगभग 215 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, पिछले 5 पहले यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 345 पर था यानी इसने 970 प्रतिशत की लंबी छलांग लगाई है. 15 साल पहले यह मल्टीबैगर स्टॉक 28.42 रुपये पर था जो कि आज 3673 रुपये प्रति शेयर हो गया है.
1 लाख बन गए 1.29 करोड़
अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक को 15 साल पहले खरीद होगा और अब तक न बेचा होगा तो उसे जबरदस्त रिटर्न मिलेगा. यदि निवेशक ने एक महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख आज 1.14 लाख हो जाता. वहीं, अगर किसी ने 6 महीने पहले इस मल्टीबैगर केमिकल स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख 1.27 लाख हो जाता, जबकि पिछले एक साल में, यह आज 3.15 लाख हो गया होता. और अगर किसी निवेशक ने लगभग 15 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया था, तो उसका 1 लाख आज लगभग 1.29 करोड़ रुपये हो गया होगा.
बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV