Stock Market Update: शेयर बाजार में कई सारे ऐसे शेयर शामिल हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को शानदार पैसा कमाकर दिया है. इनमें से कुछ शेयरों ने थोड़े वक्त में ही निवेशकों को मालामाल कर दिया तो कुछ शेयरों ने धीरे-धीरे करके ही सही लेकिन अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया. आज हम आपको एक ऐसे ही मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में बताने वाले हैं, जिसने अपने निवेशकों को बढ़िया रिटर्न कमाकर दिया है. आइए जानते हैं इसके बारे में...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये है शेयर
दरअसल, हम जिस स्टॉक की बात कर रहे हैं उसका नाम Trident Ltd है. इस कंपनी के शेयर ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को बेहतर रिटर्न कमाकर दिया है. एक वक्त ऐसा था जब इस कंपनी के शेयर की कीमत 1 रुपये से भी कम था लेकिन अब इस कंपनी के शेयर के दाम 30 रुपये से भी ऊपर पहुंच गए हैं और कंपनी ने अपने निवेशकों को कई गुना रिटर्न कमाकर दिया है.


इतनी थी कीमत
एनएसई पर 6 जून 2001 को Trident के शेयर की कीमत 50 पैसे थी. इसके बाद धीरे-धीरे इस शेयर में तेजी आई. जनवरी 2022 में पहली बार शेयर की कीमत 64 रुपये के भी पार पहुंच गई और शेयर ने अपना ऑल टाइम हाई भी 64 रुपये के पार लगाया. हालांकि इसके बाद से इसमें गिरावट देखने को मिली है.


कई गुना किया पैसा
फिलहाल Trident का एनएसई पर 7 जुलाई 2023 को क्लोजिंग भाव 33.70 रुपये था. ऐसे में अगर किसी निवेशक ने 50 पैसे में Trident के शेयर में 50 हजार रुपये का इंवेस्टमेंट किया होता तो उसे 1 लाख शेयर मिलते. ऐसे में आज 22 साल बाद उन 1 लाख शेयर की कीमत 33.7 लाख रुपये हो चुकी होती. साल 2001 से अब तक कंपनी ने करीब 6640% का रिटर्न दिया है.


(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)


जरूर पढ़ें:                                                                 


सिर्फ रजिस्ट्री कराने से नहीं बनते प्रॉपर्टी के मालिक, ये एक गलतफहमी अभी कर लें दूर NSE ने न‍िवेशकों को चेताया, यहां न‍िवेश करने वाले हो जाएंगे 'कंगाल'; आज ही न‍िकाल लें पैसा