Multibagger Stock: निवेशक हो गए मालामाल! 20 रुपये वाले शेयर में लगाते पैसा तो आज खाते में होते 1.91 करोड़
Multibagger stock for 2025: अगर आप भी स्टॉक मार्केट (Stock Market) में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बताएंगे कि आजकल कैसे मल्टीबैगर स्टॉक (multibagger stock) निवेशकों को मोटा फायदा करा रहे हैं.
Multibagger Stock: शेयर बाजार में पैसा बनाने के लिए निवेशकों के लिए जरूरी खबर है. अगर आप भी स्टॉक मार्केट (Stock Market) में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बताएंगे कि आजकल कैसे मल्टीबैगर स्टॉक (multibagger stock) निवेशकों को मोटा फायदा करा रहे हैं. आज हम एक ऐसे शेयर के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों के 1 लाख को 1.91 करोड़ में बदल दिया है.
15 साल में बन जाते करोड़पति
जी हां... अगर आपने भी 15 साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो आपका ये पैसा आज करोड़ों में बदल गया होता. सोलर इंडस्ट्रीज के शेयर (Solar Industries shares) भारतीय शेयर बाजार में मल्टीबैगर शेयरों में से एक हैं, जिसने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है.
91 गुना दिया शेयर ने रिटर्न
सोलर इंडस्ट्रीज के शेयर्स की लिस्टिंग के बाद से अबतक कंपनी के शेयर्स निवेशकों को शानदार रिटर्न दे रहा है. पिछले 15 सालों में सोलर इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत लगभग ₹20 से बढ़कर ₹3,827 हो गई है. इस लंबी अवधि में स्टॉक ने निवेशकों को लगभग 91 गुना रिटर्न दिया है.
पिछले 1 महीने में कितना बढ़ा स्टॉक?
पिछले 5 दिनों में कंपनी के शेयर 4.70 फीसदी की तेजी के साथ 3,723.45 के लेवल पर पहुंच गए हैं. वहीं, पिछले एक महीने में कंपनी के स्टॉक ने निवेशकों को 8.25 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस अवधि में शेयर की कीमत में 283.65 रुपये का उछाल देखने को मिला है. पिछले एक महीने में सोलर इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत ₹3439 से बढ़कर ₹3,723.45 हो गई है.
YTD समय में कैसी रही स्टॉक की चाल?
6 महीने पहले का चार्ट देखेंगे तो बता दें 24 मार्च को शेयर की वैल्यू 2658 के लेवल पर थी. इस अवधि में स्टॉक की वैल्यू 40.05 फीसदी यानी 1,064.70 रुपये बढ़ी है. YTD समय में शेयर ने निवेशकों को 55.87 फीसदी का रिटर्न दिया है. यानी जनवरी 2022 से लेकर अबतक शेयर की वैल्यू 1,334.65 रुपये बढ़ी है.
5 सालों में 2,818.15 रुपये बढ़ा शेयर
24 सितंबर 2021 को शेयर की कीमत 2009.45 के लेवल पर थी. एक साल में शेयर ने निवेशकों को 85.30 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस अवधि में स्टॉक की कीमत में 1,714.00 रुपये की ग्रोथ देखने को मिली है. वहीं, 5 साल पहले 29 सितंबर 2017 को शेयर की कीमत 905 के लेवल पर थी और सिर्फ पांच सालों में स्टॉक में 311.29 फीसदी की ग्रोथ हुई है. इस अवधि में शेयर 2,818.15 रुपये बढ़ा है.
5 साल में एक लाख के बदले मिलते 4.20 लाख
यदि एक निवेशक ने एक महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज 1.12 लाख हो जाता. अगर निवेशक ने छह महीने पहले इस ऊर्जा स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता तो इसका 1 लाख आज 1.45 लाख हो जाता. अगर एक निवेशक ने एक साल पहले इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज 1.90 लाख हो जाता. इसी तरह अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस मल्टीबैगर एनर्जी स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज 4.20 लाख हो जाता.
1 लाख बन जाते 1 करोड़
इसी तरह अगर किसी निवेशक ने 15 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया था और एक स्टॉक को 20 रुपये प्रति शेयर पर खरीदा था और इस अवधि के दौरान स्क्रिप में निवेश किया गया था तो उसका 1 लाख 1.91 करोड़ हो गया होगा.
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर