नई दिल्ली: महाराष्ट्र में बारिश की वजह से हाल बेहाल है. मुंबई गोवा हाइवे पर ट्रैफिक पूरी तरह ठप हो गई है. जगबुडी नदी उफान पर है. पानी खतरे के निशान के उपर आठ मीटर तक पहुंच चुका है. जगबुडी नदी पर बने पुल से यातायात रोक दी गई है. दो बजे से यातायात बंद कर दी गई है. दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें देखी जा सकती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम वैज्ञानिक आरके जिनामनी ने कहा कि महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा मिलाकर 8 स्टेशन में 40 से 50 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. आनंद, सूरत में भारी बारिश दर्ज की गई. अब तक 2 जुलाई को सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. अभी तक जून से सितम्बर तक बारिश का एवरेज 230 cm होता था लेकिन इस बार महाराष्ट्र में अगस्त में ही 237 cm पार हो चुका है.


महाराष्ट्र में रेड अलर्ट जारी किया गया है. अलग-अलग हिस्सों में तेज बारिश की संभावना है. गुजरात में अगले 2 दिन तक भारी बारिश के आसार हैं. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में 6 और 7 अगस्त को अच्छी बारिश की पूरी संभावना है.


(इनपुट-प्रफुल पवार)