Doctor Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 8-9 अगस्त की रात को पीजी सेकेंड ईयर का छात्रा और ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद देशभर के लोगों में गुस्सा है.
Trending Photos
Kolkata Lady Doctor Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 31 साल की ट्रेनी लेडी डॉक्टर असाधारण रूप से कड़ी मेहनत कर रही थी. उसका टारगेट अपनी स्पेशलाइजेशन में गोल्ड मेडल जीतने का था. 9 अगस्त को उसके माता-पिता को उम्मीद थी कि वह 36 घंटे की शिफ्ट के बाद घर आएगी. वह एक्सपेक्टेड टाइम पर अपने घर लौटी भी, लेकिन एक शव वाहन में और वो भी पीठ के बल लेटी हुई, कफन में लिपटी हुई.
सेमिनार हॉल में रेप के बाद मर्डर
लंबी शिफ्ट के बाद 8 अगस्त की रात को लगातार 16 घंटे की शिफ्ट करने के बाद वो सेमिनार हॉल में पढ़ने, चिंतन करने और आराम करने के लिए गई थी, जहां उसका बलात्कार किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई. ये कहानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की 31 साल की ट्रेनी लेडी डॉक्टर की है.
नॉर्मल हुई थी 8 अगस्त की शुरुआत
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 8 अगस्त की सुबह 31 साल की पोस्ट ग्रेजुएट रेजिडेंट डॉक्टर के लिए किसी भी अन्य दिन की तरह ही शुरू हुई. वह अपनी समय की पाबंदी के लिए जानी जाती थी. 8 अगस्त को भी वह रोज की तरह सुबह करीब 10 बजे आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के श्वसन चिकित्सा विभाग की ओपीडी में पहुंची. वह एक लंबी शिफ्ट के लिए तैयार थी. पहले वह कैंपस के एक हॉस्टल में रहती थी, लेकिन पिछले एक साल से अधिक समय से कोलकाता के बाहरी इलाके में स्थित अपने घर में रहती थी और करीब 14 किलोमीटर दूर आरजी कर अस्पताल से आना-जाना करती थी.
ये भी पढ़ें- 'मैंने अपनी एक बेटी खो दी, लेकिन...' ऐसा क्यों बोले कोलकाता रेप-मर्डर पीड़ित के पिता
अस्पताल पहुंचते ही हो गई बिजी
अस्पताल पहुंचते ही वह हमेशा की तरह बिजी हो गई. उसके साथ काम करने वाले डॉक्टरों के अनुसार उस दिन भी उसका स्वभाव सेल्फ फोकस्ड था, जिसमें कुछ भी असामान्य नहीं था. एक सहकर्मी के अनुसार, जब वह अस्पताल में दाखिल हुईं तो ओपीडी में मरीजों की भीड़ थी और तुरंत व्यस्त हो गईं. उन्होंने छह मरीजों को भर्ती किया और उन्हें चाय पीने के अलावा आराम करने का कोई समय नहीं मिला. विभाग की यूनिट 2ए में नियुक्त, ओपीडी में उनकी टीम में एक रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर, एक सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर, एक फैकल्टी मेंबर, साथ ही इंटर्न और हाउस स्टाफ शामिल थे. ओपीडी बिल्डिंग के कमरा 204 दोपहर 3 बजे तक उनका वर्कस्टेशन था.
बिजी होने की वजह से अकेले किया लंच
उसके बाद वह वार्ड में अपनी टीम के साथ शामिल हो गई. उसकी टीम ने दोपहर का खाना मंगवाया था. चूंकि, वह बिजी थीं और देर से आई थी, इसलिए टीम मेंबर्स ने उनका खाना अलग रख दिया. थर्ड ईयर के एक ट्रेनी डॉक्टर ने बताया, 'वह दोपहर 3 बजे के बाद आई और उसने अपना खाना बगल के 'स्लीप रूम' में खाया, जहां हम आमतौर पर खाना खाते हैं. वह थोड़ी संकोची थी, लेकिन बहुत केंद्रित थी. सीनियर फैकल्टी मेंबर और मैं शाम करीब 4.30 बजे यह कहकर चले गए कि अगर किसी मरीज की हालत खराब हो तो फोन करें. लेकिन, हमें कोई फोन नहीं आया और अगली सुबह मुझे उसकी भयानक मौत के बारे में पता चला.'
लंच के बाद क्या हुआ?
देर से लंच के बाद वह अपनी यूनिट में मरीजों की देखभाल करने के लिए जल्दी से चली गई. इमरजेंसी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर 80 बिस्तरों वाले विभाग में छह यूनिट हैं और यह तब तक उसका काम करने का स्थान था, जब तक कि 9 अगस्त को देर रात एक अन्य पीजी ट्रेनी डॉक्टर ने उन्हें रिलीव नहीं कर दिया. फर्स्ट ईयर के पीजी डॉक्टर ने कहा, 'दीदी वार्ड की ओर भाग रही थीं, तभी मैं गलियारे में उनसे टकरा गया. हमने एक-दूसरे से नमस्ते-नमस्ते किया और उन्होंने कहा कि उन्हें वार्ड में बहुत काम है.'
ये भी पढ़ें- 'कोई गार्ड नहीं, टॉयलेट में..' NCW का कोलकाता के मेडिकल कॉलेज पर चौंकाने वाला खुलासा
रात में संभालती थी यूनिट की जिम्मेदारी
वार्ड में आने के बाद वह अपने मरीजों की पूरी लगन से जांच करती थी. उनके उपचार के कागजात की समीक्षा करती थी और उनकी दवाओं के बारे में नर्सों के साथ कोऑर्डिनेट करती थी. हालांकि, दिन के समय उसके साथ थर्ड ईयर का एक पीजी डॉक्टर होता था, लेकिन रात में वह अपनी यूनिट की जिम्मेदारी संभालती थीं, जिसमें 2 फर्स्ट ईयर के पीजी डॉक्टर, एक इंटर्न और एक हाउस स्टाफ शामिल होता था. एक जूनियर ने कहा, 'हम उनसे जितनी भी छोटी-मोटी बातचीत करते थे, वह हमेशा हमें पूर्णता का टारगेट पर फोकस रखने के लिए प्रोत्साहित करती थीं.'
आधी रात को डिनर, फिर 2 बजे आराम के लिए ब्रेक
सहकर्मियों ने बताया कि उसने आधी रात के आसपास डिनर के लिए ब्रेक लिया, फिर सेमिनार हॉल में जाने से पहले वार्ड में वापस लौटी. ड्यूटी के लिए अस्पताल पहुंचने के 16 घंटे बाद 8-9 अगस्त की रात करीब 2 बजे के आसपास वह आराम करने के लिए सेमिनार हॉल में गई, लेकिन वह नींद उसकी आखिरी नींद साबित हुई. उसके सहकर्मी यह सोचकर कांप उठे कि यह कितनी क्रूर घटना थी.
सेमिनार हॉल में लेडी डॉक्टर से रेप के बाद मर्डर
बता दें कि 8-9 अगस्त की रात को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पीजी सेकेंड ईयर का छात्रा और ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई. घटना के बाद लेडी डॉक्टर का शव अस्पताल के सेमिनार हॉल में 9 अगस्त की सुबह मिला था. इस घटना के बाद देशभर के लोगों में गुस्सा है.
नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!