चार ट्रेन, हजारों यात्री... रेलवे ने आधी रात को ऐसे मनाया नए साल का जश्न, वायरल हुआ Video
CSMT Station New Year Welcome: मुंबई के सीएसएमटी रेलवे स्टेशन पर जैसे ही रात के 12 बजे वहां का नजारा देखने लायक था. वहां प्लेटफॉर्म पर खड़ी लोकल ट्रेनों और मौजूदा यात्रियों ने कुछ ऐसा जश्न मनाया कि यह वायरल हो गया.
Welcome New Year 2025: 1 जनवरी के साथ ही नए साल की शुरुआत हो गई. लेकिन आधी रात (12 बजे) को नए साल का स्वागत सभी ने अपनी-अपनी तरह से किया. किसी ने पटाखे जलाकर तो किसी ने शैम्पेन उड़कार और किसी ने फिल्मी गानों पर थिरककर नए साल का अपने हिसाब से स्वागत किया. इस सबके बीच मुंबई में रेलवे की तरफ से मनाया गया नए साल का जश्न वायरल हो रहा है. यहां के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) पर नए साल का स्वागत एकदम अलग अंदाज में किया गया. रेलवे कर्मचारियों और यात्रियों के जश्न की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
नए साल का जश्न मनाने के लिए साथ आई रेलवे कम्युनिटी
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) स्टेशन पर लगी बड़ी घड़ी में आधी रात को जैसे ही 12 बजे, वैसे ही प्लेटफॉर्म पर खड़ी सभी लोकल ट्रेनों ने हॉर्न बजाकर 2025 के आगमन का स्वागत किया. साल 2025 की शुरुआत के साथ ही एक और साल भारतीय रेलवे कम्युनिटी नए साल का जश्न मनाने के लिए एक साथ आई. मंगलवार रात मुंबई के सीएसएमटी रेलवे स्टेशन पर नए साल का स्वागत करने की परंपरा एक उत्सव में बदल गई है. यहां पर लोग जश्न में हिस्सा लेने के लिए आधी रात रुके रहे तक रुके रहे.
स्टेशन पर उत्सव का सा माहौल बन गया
प्लेटफॉर्म पर लगी बड़ी घड़ी की सुई जैसे-जैसे 12 बजे के करीब आ रही थी, इस बिजी स्टेशन पर उत्साह का माहौल छा गया. यात्री, राहगीर, रेलवे स्टाफ प्लेटफॉर्म, फुट ओवर ब्रिज और आसपास के लोग इकट्ठा हो गए ताकि इस भव्य नजारे को अपनी आंखों से देख सकें. इस दौरान वहां मौजूद यात्रियों ने इस पूरे नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया. इस पूरे नजारे की वीडियो इंटरनेश पर शेयर कर दी और अब यह देखते ही देखते वायरल हो गई.
सोशल मीडिया यूजर्स के बीच पसंद किया जा रहा वीडियो
रेलवे प्लेटफॉर्म पर बनाए गए नए साल के जश्न का वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को तीन लाख लोग देख चुके हैं और करीब 11 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है. यूजर्स एक-दूसरे के बीच इस वीडियो को तेजी से शेयर कर रहे हैं. प्लेटफॉर्म पर खड़ी हुई ट्रेनों में सवार यात्रियों ने भी इस उत्सव में हिस्सा लिया. उन्होंने तालियां बजाई और जयकारे लगाए क्योंकि ट्रेनों ने नए साल के आगमन का अभिवादन किया. इस दौरान स्टेशन के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कई ट्रेनें दिखाई दे रही थीं.