नई दिल्ली: Gaza War: इजरायल में 7 अक्टूबर 2023 को हमास की ओर से अटैक किया गया था. इसमें हजारों इजरायली नागरिकों की मौत हुई थी और 200 से अधिक लोगों को बंधक बनाया गया था. अटैक के बाद से इजरायली सेना लगातार हमास के खिलाफ सैन्य कार्रवाई कर रही है. इसमें कई फिलिस्तीनियों की मौत भी हुई है.
हजारों फिलिस्तीनियों की मौत
गाजा में चल रही जंग को 1 साल से भी अधिक समय बीत चुका है, हालांकि इससे प्रभावित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. दोहा में जारी सीजफायर वार्ता की कोशिशों के बावजूद नए साल के 5 दिनों के अंदर ही इजरायल के हमलों में 200 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 7 अक्टूबर 2023 से अबतक मरने वाले फिलिस्तीनियों का डाटा जारी किया गया है. डाटा के मुताबिक इजरायल की ओर से जारी जंग में अबतक 45,800 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है. वहीं 109000 लोग घायल हुए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया डाटा
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है, ' अक्टूबर 2023 से गाजा में इजराइली सेना के हमलों का शिकार लोगों की संख्या 45,805 हो गई है, जिसमें 109,064 लोग घायल हुए हैं. मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में युद्धग्रस्त इलाकों में इजरायली हमलों में 88 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 208 घायल हुए हैं.
कैसे हुई शुरुआत
इस युद्ध की शुरुआत 7 अक्टूबर 2023 को हुई थी जब हमास के लड़ाकों की ओर से इजरायली क्षेत्र पर अचानक हमला किया गया था. इस हमले में लगभग 1,200 इजरायली नागरिकों की मौत हुई थी और 240 को हमास ने बंधक बना लिया था. इस हमले के बाद से गाजा में अभी तक इजरायली सेना की ओर से जमीनी कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़िएः ये हैं मिलिट्री पर सबसे ज्यादा खर्च करने वाले टॉप-5 देश, जानिए भारत किस नंबर पर है?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.