कंपनी को मिल रहे ताबड़तोड़ ऑर्डर, ₹100 से कम वाले इस शेयर पर टिकी है नजर
सिविल कंस्ट्रक्शन से जुड़ी कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड को ताबड़तोड़ ऑर्डर मिल रहे हैं.
NBCC Share Price:सिविल कंस्ट्रक्शन से जुड़ी कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड को ताबड़तोड़ ऑर्डर मिल रहे हैं. नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन( NBCC) जो भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत एक सार्वजनिक क्षेत्र की उपक्रम कंपनी है, उसे पहले चार राज्यों से 9445 करोड़ रुपये के आर्डर मिले हैं. अब कंपनी ने कहा है कि उसका लक्ष्य मार्च 2025 तक 1 लाख करोड़ रुपये की एकीकृत ऑर्डर बुक करने का है.
NBCC को मिल रहे आर्डर , शेयर पर रखें नजर
12 दिसंबर को एनबीसीसी को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और कर्नाटक से 9445 करोड़ रुपये से आर्डर मिले. इस के बाद अब कंपनी ने कहा है कि उसका टारगेट मार्च 2025 तक 1 लाख करोड़ के आर्डर बुक करने का है. सार्वजनिक क्षेत्र की एनबीसीसी लिमिटेड ने मौजूदा 84,400 करोड़ रुपये के एकीकृत ऑर्डर बुक को बढ़ाकर अगले साल मार्च तक एक लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है. कंपनी को मिल रहे आर्डर का असर उससे शेयरों पर भी दिखेगा. 100 रुपये से कम वाले इस कंपनी के शेयर निवेशकों को लुभा सकते हैं. हालांकि शेयरों में निवेश के पहले एक्सपोर्ट की सलाह जरूर लें.
क्या करती है कंपनी
एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड परियोजना प्रबंधन परामर्श (पीएमसी), इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) और रियल एस्टेट कारोबार में शामिल है और पूरे भारत में कारोबार का विस्तार करना चाहती है. एनबीसीसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के पी महादेवस्वामी ने निवेशकों से कहा, एनबीसीसी के पास करीब 84,000 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक है. हम चालू वित्त वर्ष के अंत तक इसे बढ़ाकर एक लाख करोड़ रुपये करने का लक्ष्य बना रहे हैं.
निवेशकों के साथ चर्चा की लिखित प्रति के अनुसार, उन्होंने कहा कि एकीकृत स्तर पर कुल ऑर्डर बुक 84,400 करोड़ रुपये है, जिसमें एनबीसीसी का हिस्सा करीब 70,400 करोड़ रुपये है. बाकी ऑर्डर बुक इसकी अनुषंगी कंपनियों की है. महादेवस्वामी ने कहा कि कुल ऑर्डर बुक में पीएमसी/ईपीसी का योगदान करीब 55 प्रतिशत और पुनर्विकास खंड का 45 प्रतिशत है.