नई दिल्ली : मैगी नूडल के बाद अपने पास्ता उत्पादों को लेकर एक नये विवाद में फंसी नेस्ले इंडिया ने शनिवार को उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा किए गए प्रयोगशाला परीक्षण की वैधता पर सवाल उठाया और कहा कि यह न तो एनएबीएल से मान्यताप्राप्त है और न ही एफएसएसएआई से अधिसूचित है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपने मैगी पास्ता को एक बार फिर सौ फीसदी सुरक्षित बताते हुए नेस्ले इंडिया ने कहा कि लखनऊ स्थित राष्ट्रीय खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला और इसकी रिपोर्ट्स पर भरोसा नहीं किया जा सकता।


नेस्ले इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, ‘मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि उक्त परीक्षण लखनऊ स्थित राष्ट्रीय खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला में किए गए हैं। यह प्रयोगशाला परीक्षण और जांच प्रयोगशालाओं के लिए राष्ट्रीय प्रमाणन बोर्ड (एनएबीएल) से मान्यता प्राप्त नहीं है और न ही भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकार (एफएसएसआई) से अधिसूचित है। गैर मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं के परीक्षण परिणामों पर भरोसा नहीं किया जा सकता।’