Bank Merger News 2023: बैंकों के प्राइवेटाइजेशन (bank privatisation) और मर्जर को लेकर कई तरह की खबरें सामने आती रही हैं. अब वित्त मंत्रालय की तरफ से बैंक मर्जर को लेकर एक बड़ा अपडेट जारी कर दिया है. पिछले कुछ समय में कई बैंकों का मर्जर किया जा चुका है, जिसके बाद में देश में बैंकों की संख्या काफी कम हो गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई सरकारी बैंकों का हो चुका है मर्जर
केंद्र में मोदी सरकार के आने के बाद में कई सरकारी बैंकों का मर्जर किया जा चुका है. अब सोशल मीडिया पर खबर आ रही है कि उत्तर प्रदेश के तीन ग्रामीण बैंकों के मर्जर का प्लान सरकार की तरफ से बनाया जा रहा है. इस समय बैंकों के एकीकरण को लेकर के कई तरह की खबरें सामने आ रही है. 



किन बैंकों का नाम है शामिल?
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि सरकार यूपी के 3 और बैंकों का मर्जर करने जा रही है. इस लिस्ट में बड़ौदा उत्तर प्रदेश बैंक (Baroda Uttar Pradesh Bank), आर्यावर्त बैंक (Aryavart Bank) और प्रथमा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक (Prathama Uttar Pradesh Gramin Bank) का नाम है. 


वित्त मंत्रालय ने गलत बताया नोटिफिकेशन
इस खबर को देखने को बाद में वित्त मंत्रालय की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर बताया गया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही सभी खबरें फेक हैं. मंत्रालय का ऐसा कोई भी प्लान नहीं है. उत्तर प्रदेश के तीन बड़े ग्रामीण बैंकों के विलय पर वित्त मंत्रालय ने किसी तरह का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है.


DFS विभाग ने दी जानकारी
इसके साथ ही वित्त मंत्रालय ने कहा है कि फिलहाल बैंकों के मर्जर को लेकर कोई भी प्लान नहीं है. इस तरह की सभी खबरें पूरी तरह से गलत हैं. नोटिफिकेशन के वायरल होने के बाद वित्त मंत्रालय ने इस मामले पर संज्ञान लिया है. इसके बाद DFS ने जानकारी दी है कि यह नोटिफिकेशन पूरी तरह से गलत है.