Nirmala Sitharaman Latest News: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोव‍िड-19 महामारी से उबरने के बाद भी दुनिया कई नई चुनौतियों का सामना कर रही है. उन्होंने 'अश्वमेध-एलारा इंडिया डायलॉग 2022' के मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अपने संबोधन में कहा, 'भारत को 2047 तक विकसित देश बनने के लिए बहुत सी चीजों को फिर से आकार देना होगा. इस लक्ष्य को पाने के लिए डिजिटलीकरण, शिक्षा और बुनियादी ढांचा सबसे बड़े साधन हैं.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अर्थव्यवस्था में सुधार आएगा
सीतारमण ने कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों और कच्चे तेल पर अप्रत्याशित लाभ कर (windfall tax) अपने आप नहीं, बल्कि उद्योग के साथ नियमित परामर्श के साथ वसूला जा रहा है. एक द‍िन पहले ही देश की अर्थव्यवस्था पर केंद्रीय वित्त मंत्री ने बड़ी खुशखबरी दी थी. उन्होंने कहा उम्मीद है कि इस साल जीडीपी दहाई अंकों में बनी रहेगी. जीडीपी में बढ़ोतरी का मतलब यह है कि देश की अर्थव्यवस्था में आने वाले समय में और सुधार आएगा.


देश की आर्थिक स्थिति बेहतर है
उन्‍होंने यह भी कहा क‍ि देश में शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ-साथ मूलभूत सुविधाओं में भी बढ़ोतरी होगी. जीडीपी में बढ़ोतरी बने रहना दर्शाता है कि देश की आर्थिक स्थिति बेहतर है. उन्‍होंने कहा, भारत जरूरतमंद वर्गों को मदद देने के लिहाज से जिम्मेदार भी है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर