बेंगलुरु: ओला की डिजिटल भुगतान सुविधा ‘ओला मनी’ के जरिये अब देश भर में भारत पेट्रोलियम (बीपीसीएल) के पेट्रोल पंपों व एलपीजी वितरकों को भुगतान किया जा सकेगा।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओला मनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पल्लव सिंह ने यहां एक बयान में कहा कि कंपनी ने यह पहल सरकार की ‘डिजिटल इंडिया’ अवधारणा के समर्थन में की है।


देश भर में बीपीसीएल के 13,000 से अधिक पेट्रोल पंप व 4,500 रसोई गैस वितरक हैं। अब बीपीसीएल पंपों से ईंधन लेने या एलपीजी सिलेंडर का भुगतान ओलामनी के जरिए किया जा सकेगा।