मुंबई: टाटा ग्रुप की कुछ कंपनियों में एक स्वतंत्र निदेशक उद्योगपति नुस्ली वाडिया ने टाटा संस बोर्ड को मानहानि का एक नोटिस भेज कर उससे अपने खिलाफ ‘झूठा, अपमानजनक और निंदात्मक’ आरोप वापस लेने को कहा। टाटा संस ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कंपनी नोटिस का उपयुक्त जवाब देगी।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वाडिया टाटा ग्रुप की उन कुछ कंपनियों में एक स्वतंत्र निदेशक हैं जिसने अपदस्थ चेयरमैन साइरस मिस्त्री का कथित तौर पर पक्ष लेने को लेकर उन्हें हटाने के लिए ईजीएम बुलाई थी। वाडिया ने टाटा संस से अपने कदम रोकने या कानूनी कार्रवाई का सामना करने को कहा है। वाडिया ने 21 नवंबर की तारीख वाली नोटिस में कहा, ‘ये आरोप बेबुनियाद, झूठे, अपमानजनक और निंदात्मक हैं और मेरी छवि को नुकसान पहुंचाने के इरादे से लगाए गए हैं।’