Ola Electric IPO Opens Today: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश यानी IPO आज से ओपन हो गया है. इन्वेस्टर्स 6 अगस्त तक इस आईपीओ के लिए बोली लगा सकते हैं. इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी ओला ने आईपीओ मूल्य बैंड ₹72 से ₹76 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है. IPO के पहले दिन कंपनी ने एंकर निवेशकों से 2763.03 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओला इलेक्ट्रिक का IPO शेयर बाजार में लिस्टेड होने के लिए तैयार है. कंपनी आईपीओ के माध्यम से 6,145.56 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. ओला इलेक्ट्रिक कुल रकम में से 5500 करोड़ नए शेयर जारी करके जुटाने चाहती है. जबकि शेष 645.56 करोड़ ऑफर फॉर सेल के थ्रू रकम जुटानी चाहती है.


क्या है GMP की स्थिति?


शेयर मार्केट के एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ओला इलेक्ट्रिक का शेयर आज ग्रे मार्केट में 17 रुपये के प्रीमियम पर बिक रहा है. इसका मतलब है कि ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) आज ₹17 है. IPO के पहले दिन शाम 4 बजे तक IPO 0.34 गुना सब्सक्राइब हुआ.


ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ पर दांव लगाना कितना सही?


सेबी पंजीकृत रिसर्च एनालिस्ट और थॉटफुल इन्वेस्टर्स हब के संस्थापक तपन दोशी का कहना है कि ओला इलेक्ट्रिक ने औपचारिक रूप से पुष्टि की है कि उसकी इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री लगभग 33 तक पहुंच गई है. वित्तीय वर्ष 2024 में वाहन बिक्री की संख्या 330000 है जो कि उसी श्रेणी के लिस्टेड कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए बाजार हिस्सेदारी के 35% के बराबर है. आय पर कंपनी का बाजार मूल्य भी अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों की तुलना में 6.7 गुना अधिक है.


उन्होंने आगे कहा कि हालांकि ओला इलेक्ट्रिक अभी भी कई चुनौतियों का सामना कर रहा है. जैसे कि ओला में कर्मचारी द्वारा नौकरी छोड़ने की दर 44.25% है. इसके अलावा लगातार घाटे की स्थिति और नकदी प्रवाह की कमी नकारात्मक पहलू हैं. साथ ही इलेक्ट्रिक क्षेत्र में कम अनुभव के साथ ओला इलेक्ट्रिक की शुरुआत से यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि कंपनी का प्रॉफिट मार्जिन कितना हो सकता है. इसके अलावा कंपनी को चीन से आने वाले कच्चे माल के कारण आपूर्ति जोखिम का सामना करना पड़ सकता है.


इसके बावजूद तपन दोशी कहते हैं कि इलेक्ट्रिक वाहन की बढ़ती मांग के कारण ओला इलेक्ट्रिक के लिए बड़े अवसर उपलब्ध हैं.  जहां तक ओला इलेक्ट्रिक की प्रॉफिट मार्जिन की बात आती है तो यह कोई नहीं जानता कि यह कब होगा. इसलिए केवल हाई रिस्क लेने वाले लोग ही ओला का आईपीओ सब्सक्राइब करें तो बेहतर है.